Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

मेट्रो फेज-4 को मंजूरी नहीं दे रहे केजरीवाल: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को मेट्रो रेल परियोजना के चौथे चरण के निर्माण कार्य को मंजूरी नहीं देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।

Delhi BJP President Manoj Tiwari PC

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “बीते ढाई सालों से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण को मंजूरी नहीं दी है।”उन्होंने कहा कि अगर रेल परियोजना के चौथे चरण के निर्माण के लिए एक हफ्ते के भीतर अनुमति नहीं मिली तो मशीन व औजार वापस लौट जाएंगे।

मनोज तिवारी ने कहा कि इससे परियोजना में देरी होगी और लागत बढ़ेगी।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के चौथे चरण में 104 किमी के छह कॉरिडोर का निर्माण होना है।इस संयुक्त उद्यम में डीएमआरसी, केंद्र व दिल्ली सरकार के साथ बराबर की साझेदार है। Visit @ https://bit.ly/2Envm15


Leave a comment

उत्तर प्रदेश भाजपा में भी हैं संकट

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की आपसी कलह से परेशान हैं। एक तरफ कई नेता राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार से परेशान हैं तो दूसरी ओर कई नेताओं को स्थानीय स्तर पर घमासान चल रहा है। पिछले दिनों पार्टी के आधा दर्जन से ज्यादा दलित सांसदों ने तेवर दिखाए थे। तब तो उनको समझा बूझा कर चुप करा दिया गया था पर माना जा रहा है कि अंदरखाने उनकी नाराजगी कायम है और वे पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं। इनमें से कुछ सांसद पाला बदलने की तैयारी भी कर रहे हैं क्योंकि उनको लग रहा है कि शायद अगली बार भाजपा उनको टिकट नहीं देगी।

Uttar Pradesh

इस बीच यह भी खबर है कि भाजपा के कई सांसदों को स्थानीय विधायकों या पार्टी नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। भाजपा की एक सांसद प्रियंका रावत अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर हैं। खबर है कि उनकी अपने इलाके के विधायकों से नहीं बन रही है। इसी तरह फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह के लिए भी कहा जा रहा है कि उनसे भी पार्टी के विधायक और जिला कमेटी के नेता नाराज चल रहे हैं। भाजपा के एक सांसद वीरेंद्र सिंह हैं उनकी भी शिकायत कई नेताओं ने पार्टी आलाकमान तक पहुंचाई है। भाजपा के एक जानकार नेता का कहना है कि अनेक सांसदों को यह अंदाजा हो गया है कि उनकी टिकट कट सकती है, इसलिए वे अपनी पोजिशनिंग में लगे हैं। भाजपा के कई नेता सपा, बसपा और कांग्रेस के संपर्क में हैं।  Visit @ https://bit.ly/2Otiprd


Leave a comment

Top US Diplomats Will Discuss India on Oil from Iran

ईरान से तेल पर भारत से चर्चा करेंगे शीर्ष अमेरिकी राजनयिक

ईरान से कच्चे तेल का आयात पूरी तरह बंद करने के संबंध में ट्रंप प्रशासन की ओर से तय चार नवंबर की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही इस संबंध में भारत से बातचीत करने के लिए ईरान मामलों पर अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक इसी सप्ताह नई दिल्ली जा रहे हैं। ईरान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक ईरान के प्रति अमेरिकी विदेश नीति कर चर्चा के लिए भारत के अलावा यूरोप की भी यात्रा करेंगे।

India

विदेश मंत्रालय के अनुसार, हुक अपनी एक सप्ताह लंबी यात्रा के दौरान पश्चिम एशिया और उसके अपने पड़ोस में ईरान के विध्वंसकारी व्यवहार पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिये ‘‘सहयोगियों तथा साझेदारों’’ के साथ चर्चा करेंगे। भारत यात्रा के दौरान हुक और ऊर्जा संसाधन मामलों के सहायक विदेश मंत्री फ्रांसिस आर. फैनन सलाह मशविरे के लिए अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2Cbo3Xu


Leave a comment

पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को बढ़ोतरी जारी रही। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का दाम लगातार छठे दिन की वृद्धि के साथ 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 84.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। मुंबई में भी शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।

Petrol Diesel Prices

चेन्नई में पेट्रोल 85.73 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। वहां भी पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। चेन्नई में डीजल 79.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में भारी गिरावट आई और ब्रेंट क्रूड आईसीई पर लुढ़कर 80 डॉलर से नीचे आ गया। हालांकि शुक्रवार को कच्चे तेल में पिछले सत्र की गिरावट के बाद रिकवरी आई। Visit @ https://bit.ly/2Oo84gb


Leave a comment

नाना पाटेकर के बचाव में उतरे भाजपा सांसद उदित राज

देश में मीटू अभियान को ‘गलत चलन’ की शुरुआत बताते हुए भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार को नाना पाटेकर का समर्थन किया और एक दशक बाद सामने आकर आरोप लगाने के लिए तनुश्री दत्ता पर सवाल उठाया।

Nana Patekar

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज ने ट्वीट कर कहा, “मीटू अभियान आवश्यक है लेकिन 10 साल बाद किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने का क्या मतलब है? इतने साल बाद घटना के तथ्यों की जांच करना कैसे संभव हो सकता है?” उन्होंने कहा, “जिस पर आरोप लगाए गए हैं, इसे उस व्यक्ति की छवि खराब करने के रूप में भी देखा जाना चाहिए। यह एक गलत चलन की शुरुआत है।”

बॉलीवुड में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और मीटू अभियान के परिपेक्ष में तनुश्री ने सितंबर माह में एक साक्षात्कार दिया था, जिसमें उन्होंने 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर द्वारा उनके साथ कथित उत्पीड़न का अनुभव साझा किया था, जिसके बाद भाजपा सांसद की यह टिप्पणी आई है। Visit @ https://bit.ly/2RCPW04


Leave a comment

दुनिया के निवेशकों को मोदी का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश करने का न्योता दिया है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने कई आर्थिक सुधार किया है, जिससे भारत में कारोबार करना पहले से आसान हो गया है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने रूस के कारोबारियों को भारत में निवेश का न्योता दिया था।

the Prime Minister's Housing

बहरहाल, रविवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने और कारोबार सुगमता के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से देश में निवेशकों के लिए माहौल बेहतर हुआ है। दो दिन के उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट—2018 के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशकों के लिए देश में ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश माहौल को अनुकूल बनाने के लिए पिछले दो साल में ही केंद्र और राज्यों की सरकारों ने 10 हजार से ज्यादा कदम उठाए हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2Qz2SCA


Leave a comment

मायावती को लड़ना ही अकेला था

मायावती ने चुनाव वाले राज्यों में कांग्रेस से तालमेल नहीं होने का ठीकरा दिग्विजय सिंह पर फोड़ा है। पर असल में दिग्विजय सिंह तो बहाना हैं। मायावती का अकेले लड़ना पहले से तय था। तभी वे तालमेल के लिए ऐसी शर्तें रख रही थीं या इतनी सीटें मांग रही थीं कि तालमेल संभव ही नहीं था। उनके कांग्रेस से तालमेल नहीं करने के पीछे केंद्रीय एजेंसियों के दबाव या पैसे के लेन देन की चर्चाएं अपनी जगह हैं पर राजनीतिक रूप से भी मायावती को यह ज्यादा फायदे का सौदा लग रहा है।

mayawati

असल में वे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाना चाहती हैं। वे राज्यों में कांग्रेस की हार का कारण बनना चाहती हैं, जैसे कर्नाटक में बनीं। वे बताना चाहती हैं कि कांग्रेस ने उनसे तालमेल नहीं किया तो भाजपा को नहीं हरा पाएगी। इसलिए कांग्रेस के किसी भी प्रस्ताव का इंतजार किए बगैर उन्होंने छत्तीसगढ़ में अजित जोगी पार्टी के साथ तालमेल कर लिया और मध्य प्रदेश में 22 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2Nm2lC8


Leave a comment

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की घटना चार गुणा बढ़ी

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पाकिस्तान की ओर से बिना वजह की जाने वाली गोलीबारी की घटनाएं 2017 के मुकाबले इस साल चार गुणा बढ़ गई हैं। आंकड़े बताते हैं कि बीते पांच बरस में यह सबसे ज्यादा हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस साल इन घटनाओं में 40 जवान जख्मी हुए हैं जो ‘रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर’ है और ये आंकड़े बीते पांच बरस में सबसे ज्यादा हैं।

Jammu

आंकड़ों के मुताबिकसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सबसे ज्यादा कर्मी हताहत हुए हैं। बल के 12 कर्मियों की मौत हुई है और 40 जख्मी हुए हैं। आंकड़ों बताते हैं कि इस साल सितंबर तक जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सीमा पार से गोलीबारी की कुल 498 घटनाएं हुई हैं जबकि बीते साल 111 घटनाएं हुईं थीं। पिछले तीन वर्षों के आंकड़ें बताते हैं कि 2016 में 204, 2015 में 350 और 2014 में 127 सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। इस साल सितंबर तक इन घटनाओं में बीएसएफ के 12 कर्मियों की मौत हुई है जिनमें पिछले महीने कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की बर्बर हत्या भी शामिल है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2Rouj3l


Leave a comment

मोदी ने साधा पाक पर निशाना

संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा में विदेश मंत्री सुषमा के पाकिस्तान को निशाना बनाने के एक दिन बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ छद्म युद्ध चलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत शांति में विश्वास करता है लेकिन अपनी संप्रभुता और अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता।

5b457c6d4ac95

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की पहल पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके पर पूरे देश में पराक्रम पर्व मनाया गया है। इसके तुरंत बाद रविवार को रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निशाना बनाया। उन्होंने हालांकि पाकिस्तान का नाम नहीं लिया पर कहा कि आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध का दुस्साहस करने का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। Visit  @ https://bit.ly/2Qo5rHK


Leave a comment

आधार योजना संवैधानिक रूप से वैध

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को अपने फैसले में केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना आधार को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि आधार का लक्ष्य कल्याणकारी योजनाओं को समाज के वंचित तबके तक पहुंचाना है और वह ना सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि समुदाय के दृष्टिकोण से भी लोगों के सम्मान का ख्याल रखती है। शीर्ष अदालत ने कहा कि आधार जनहित में बड़ा काम कर रहा है और आधार का मतलब है अनोखा और सर्वश्रेष्ठ होने के मुकाबले अनोखा होना बेहतर है।

Aadhaar Scheme

संविधान पीठ ने आधार योजना संबंधी कानून और इसे वित्त विधेयक के रूप में पारित कराने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की थी। इस मामले में तीन अलग अलग फैसले सुनाये गये। पहला निर्णय संविधान पीठ के सदस्य न्यायमूर्ति ए के सीकरी ने न्यायमूर्ति सीकरी ने प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और अपनी ओर से फैसला पढ़ा। Visit for more information @ https://bit.ly/2N0e09n