Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

सिंधू BWF एथलीट आयोग की सदस्य बनी

रजत पदक विजेता पी वी सिंधू बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग की सदस्य बन गई जब आज खिलाडिय़ों की प्रतिनिधि ईकाई के चार स्थानों के लिए मतदान हुआ। सिंधू को 129 वोट मिले। उसने कहा कि मैं सदस्य बनकर खुश हूं । उन खिलाडिय़ों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे वोट दिया ।

18685547_1890578304542237_171864028_n

यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसके साथ पूरा न्याय करूंगी। सिंधू के अलावा स्काटलैंड की कस्र्टी गिलमोर और लिथुआनिया की एकविले एस भी चुनी गई जिन्हें क्रमश: 103 और 25 वोट मिले। जर्मनी के मार्क ज्विबलेर (108 वोट) भी आयोग में चुने गए हैं। ये तीनों युहान तान (बेल्जियम), हांस क्रिस्टियन विटिंगुस (डेनमार्क) और ग्रेशिया पोली (इंडोनेशिया) की जगह लेंगे। @ http://bit.ly/2rebhC8


Leave a comment

कान में सुनहरे रंग के परिधान में नजर आयीं सोनम

कान फिल्म महोत्सव में दूसरी बार रेड कार्पेट पर उतरी सोनम कपूर ने सुनहरे रंग का परिधान पहना था। सोनम ने एली साब का डिजायन किया हुआ गहरे गले का सुनहरे रंग का परिधान पहन रखा था, जिसमें कमर पर सुनहरे रंग का बेल्ट था।

18644386_1889724091294325_2011897106_n

31 वर्षीय अभिनेत्री ने हाथ में सुनहरे रंग का क्लच भी ले रखा था। गहनों में उन्होंने केवल एक अंगूठी पहन रखी थी। सोनम को इस्टाइल दी थी नम्रता सोनी ने। ‘नीरजा’ की अभिनेत्री काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं। सोनम की तरह ही हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा लांगोरिया भी रेड कार्पेट पर सुनहरे रंग का परिधान पहन कर उतरी थी। सोनम ने इस वर्ष फ्रंच रिवेरा में भी अपनी फैशन संबंधी पसंद से आलोचकों और प्रशंसकों को खासा प्रभावित किया था। कान में सोनम की यह सातवीं उपस्थिति थी। @ http://bit.ly/2q6O2us


Leave a comment

हरिका ने चौथे राउंड में खेला ड्रा

तीसरे राउंड में पराजय झेलने वाली भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने चौथे राउंड में जबरदस्त वापसी करते हुए शीर्ष पर चल रहे जार्जिया के बादुर जोबारा से कड़े संघर्ष में बाजी ड्रा खेली।

विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने काले मोहरों से खेलते हुए जबरदस्त डिफेंस दिखाया और बाजी ड्रा करा ली। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अनावश्यक गलती करने से मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी को मौका दे दिया।

© Arman Karakhanyan

मैं अच्छी स्थिति के बाद फिर नाजुक स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं ड्रा कराने में सफल रही। चार राउंड की समाप्ति पर हरिका के नाम तीन बाजियां ड्रा रहीं जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह अगले राउंड में इंग्लैंड के ग्रैंड मास्टर नाइजेल शार्ट से भिड़ेंगी। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2r8sQDS


Leave a comment

सुमित स्वर्ण पदक दौर में

भारत के सुमित ने आज यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के अंति दिन पुरूष 125 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक दौर में प्रवेश किया। सुमित का पदक इस तरह पक्का है जिससे भारत ने थाईलैंड के बैंकाक में पिछले चरण में हुई एशियाई चैम्पियनशिप से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नौ पदक हासिल किये। इस हेवीवेट पहलवान ने फाइनल तक बेहतरीन खेल दिखाया क्योंकि उन्हें क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल की बाउट के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वियां को हराने में जरा भी दिक्कत नहीं हुई। दिन की अपनी पहली बाउट में सुमित ने क्वार्टर में जापान के ताइकी यामामोटो को 6-3 से शिकस्त दी और फिर सेमीफाइनल में ताजिकिस्तान के फारखोद अनाकुलोव काके 7-2 से मात देकर आसानी से स्वर्ण पदक दौर में जगह बनायी।

66666-2

अब वह शाम को फाइनल में ईरान के यादोल्लाह मोहम्मदकाजेम मोहेबी से भिडें। हालांकि आज अन्य भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा जिसमें हरफूल :61 किग्रा:, विनोद कुमार ओमप्रकाश :70 किग्रा: और सोमवीर :86 किग्रा: पहले ही बाहर हो गये। हरफूल को क्वार्टरफाइनल में जापान के रेई हिगुची ने 7-6 से मात दी। इस भारतीय पहलवान ने अपनी क्वालीफिकेशन आउट में श्रीलंका के दिवोशान चार्ल्स फर्नांडो को 11-0 से हराया था। विनोद कुमार ओमप्रकाश पुरूष 70 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जापान के मोमोजिरो नाकामुरा से पराजित हो गये। सोमवीर को क्वालीफिकेशन बाउट में कोरिया के गुवानुक किम से 0-11 से शिकस्त मिली। @ http://bit.ly/2rhpfjA


Leave a comment

प्रो कबड्डी लीग का टाइटल प्रायोजक बना विवो

पिछले चार सफल सत्रों के बाद प्रो कबड्डी लीग को अब पहली बार मोबाइल कंपनी विवो के रूप में टाइटिल प्रायोजक मिला है जिसके साथ इस लीग के आयोजक स्टार स्पोर्ट्स ने पांच साल का करार किया है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और ब्रेट ली की मौजूदगी में आज स्टार स्पोर्ट्स ने विवो को पांच के लिए टाइटिल प्रायोजन के अधिकार देने की घोषणा की।

Pro-Kabaddi-sponsor-Vivoविवो इंडियन प्रीमियर लीग का भी प्रायोजक है। प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा जिसमें इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने उम्मीद जताई कि नई साझेदारी से भारत के गांवों का खेल कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य प्रो कबड्डी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग में स्थान दिलाना है। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2qSpIfi


Leave a comment

अक्षय संग काम का अनुभव अद्भुत रहा: सना खान

अभिनेत्री सना खान आगामी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में विशेष भूमिका में दिखेंगी। उनका कहना है कि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम का अनुभव अद्भुत रहा। सना ने कहा मुझे नहीं लगता कि अक्षय के बारे में बताने की जरूरत है। वह काम कर रहे हैं और पिछले 25 वर्षो से उद्योग को अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं।

akshay-sana-khaan

मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि उनके साथ काम का अनुभव अद्भुत रहा। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में सना ने कहा मैं एक विशेष भूमिका में हूं।

यह एक ग्रामीण किरदार है और मैं खुश हूं कि इस लुक के लिए उन्होंने मेरे बारे में सोचा। फिल्म कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में भूमि पेडणेकर भी प्रमुख भूमिका में हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2q2MobM