Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

जीएसटी-नोटबंदी का प्रभाव: धनतेरस पर फीका रहेगा सोना कारोबार

जीएसटी के कारण इस धनतेरस में आभूषण बाजार की चमक फीकी पड़ सकती है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, जीएसटी को लेकर दुविधा बने रहने के कारण इस धनतेरस आभूषण उद्योग की चमक पिछले साल के मुकाबले थोड़ी फीकी रह सकती है। हालांकि, कारोबारियों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट और मुफ्त उपहार की पेशकश की जा रही है।

Gst

इंडिया बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन के निदेशक सौरभ गाडगिल ने बताया, बाजार की धारणा में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी तक इसमें ज्यादा उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। अगर इस साल कुल कारोबार पिछले साल के बराबर या 5 प्रतिशत ऊपर रहता है तो हमें बहुत खुशी होगी। सौरभ पीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी मौसम में कीमती धातुओं में तेज खरीददारी देखने को मिलती है, लेकिन वेतन में विलंब, उम्मीद से कम बोनस, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से जौहरियों को हटाने के मामले में स्पष्टता की कमी जैसे प्रमुख मुद्दों के कारण इस धनतेरस और दिवाली पर बाजार की धारणा को धक्का लगा है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में मंदी ने भी बाजार को प्रभावित किया है। क्लिक करें @ https://goo.gl/EBymNq


Leave a comment

भारत ने विश्‍व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वीडन को हराया

भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप डी में स्वीडन को 3-2 से हराकर विश्‍व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन के अंतिम चरण में जगह बनाई जहां उसका सामना मलेशिया से होगा। ध्रुव कपिला और मिथुला यूके की मिश्रित युगल जोड़ी ने कार्ल हारबाका और तिल्डा सजो को 21-16 16-21 21-15 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

badminton

अमेरिका, हंगरी और आस्ट्रेलिया को 5-0 से हराने वाले भारत ने स्वीडन के खिलाफ पुरुष एकल, महिला एकल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज की जबकि उसे महिला और पुरुष युगल मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। ध्रुव कपिला और मिथुला यूके की मिश्रित युगल जोड़ी ने कार्ल हारबाका और तिल्डा सजो को 21-16 16-21 21-15 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। @ https://goo.gl/siYQry


Leave a comment

बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक के लिए सेकेंडमेंट कार्यक्रम की घोषणा

बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक-2022 और पैरालम्पिक खेलों के आयोजक अगले साल कोरिया के प्योंगयांग में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों के दौरान अभ्यास के लिए 41 सदस्यीय स्टाफ को वहां भेजेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक की आयोजन समिति ने सेकेंडमेंड कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके साथ ही एक अन्य कार्यक्रम की भी घोषणा की गई है।

beijing

इन दोनों कार्यक्रमों की घोषणा आयोजन समिति ने अपने मुख्यालय में की। बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक- 2022 की आयोजन समिति में मानव संसाधन विभाग के निदेशक यान चेंग ने कहा, “प्योंगयांग में हो रहे खेल हमारे लिए अनुभव हासिल करने का एकमात्र तरीका है। आशा है कि सेकेंडमेंट में शामिल सभी सदस्य इस अवसर का पूरा फायदा उठाएंगे, ताकि वे खेलों के आयोजन और तैयारियों से संबंधित हर प्रकार का अनुभव हासिल कर सकें। @ https://goo.gl/UCYsof


Leave a comment

गूगल पिक्सल2 से एप्पल-सैमसंग को टक्कर!

भारत में जन्मे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बेहद पसंद करते हैं। भले ही फिलहाल एआई अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन उनके मुताबिक यह इस युग की सबसे प्रगतिशील तकनीक है, जो संभावित रूप से उद्यमों के काम को बदल सकता है और बढ़ा सकता है।

अब स्मार्टफोन में एआई कोई नया फीचर नहीं है। एप्पल की सिरी, सैमसंग की बिक्सबी और गूगल का अपना गूगल असिस्टेंट विकसित किया जा चुका है, जिसे लोग अपने उपकरणों के साथ संवाद करते हैं। इस बार पिचई ने एआई का मिश्रण कर एक बड़ा दांव खेला है। यह मिश्रण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का समावेश है, जो प्रीमियम श्रेणी में सैमसंग और एप्पल को टक्कर दे सकता है।

google pixel

उद्योग विश्लेषकों का मानना है कि बुधवार को लांच हुए गूगल पिक्सल 2 और 2 एक्सेएल एप्पल और सैमसंग के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। इसमें तकनीक के साथ, विपणन और बिक्री के स्तर पर भी काफी काम किया गया है। लिहाजा, यह सैमसंग और एप्पल दोनों के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। @ https://goo.gl/ywGrQu


Leave a comment

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस, आईआरईडीए के बीच करार

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस ने सोमवार को कहा कि उसने 300 करोड़ रुपए के ऋण के लिए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट (आईआरईडीए) कंपनी के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि आईआरईडीए से मिलने वाले ऋण का इस्तेमाल नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं में किया जाएगा।

Relience capital

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस कंपनी रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है। जबकि आईआरईडीए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ देवांग मोदी ने कहा, ‘रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पहले ही नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम है। आईआरईडीए के साथ हमारी साझेदारी से नवीकरणीय क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध होंगे।‘ @ https://goo.gl/N55ceG


Leave a comment

रिजर्व बैंक ने नहीं घटाई ब्याज दर

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर केंद्र सरकार, उद्योग जगत और आम लोगों को निराश किया है। केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसलिए कर्ज सस्ता होने की उम्मीद कर रहे लोगों को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। आरबीआई ने मौद्रिक नीति की दोमासिक समीक्षा में ब्याज दरों को पहले की तरह ही रखने का फैसला किया।

repo rate

बैंक की ओर से कहा गया है कि दुनिया भर में चल रहे घटनाक्रम और भारत में महंगाई बढ़ने की आशंका को देखते हुए उसने नीतिगत ब्याज दरों में कमी नहीं करने का फैसला किया है। बैंक ने महंगाई दर के अनुमान में भी बढ़ोतरी की है। बैंक के इस कदम से आवास और वाहन कर्ज सस्ता होने की उम्मीद कर रहे लोगों को निराशा हुई है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने दो दिन की बैठक के बाद यहां बहुमत के आधार पर नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने का फैसला किया। समिति के छह में से पांच सदस्यों ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में मतदान किया, जबकि एक सदस्य डॉक्टर रवींद्र एच ढोलकिया ने इन दरों में एक चौथाई फीसदी की कमी किए जाने का समर्थन किया। @ http://bit.ly/2geeg7r


Leave a comment

विप्रो डिजिटल कूपर का 85 लाख डॉलर में अधिग्रहण करेगी

आईटी कंपनी विप्रो की डिजिटल इकाई विप्रो डिजिटल डिजाइन और कारोबारी रणनीति सलाहकार कंपनी कूपर का 85 लाख डॉलर (करीब 55.4 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण करेगी। एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका की कूपर अधिग्रहण के बाद डिजाइनिट का हिस्सा बनेगी। इससे विप्रो की डिजाइन और नवोन्मेषण क्षमता बढ़ेगी।

wipro

यह सौदा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां ली जाएंगी। विप्रो ने कहा कि इस सौदे से उत्तरी अमेरिका में कंपनी की पहुंच का विस्तार होगा। साथ ही पेशेवर डिजाइन शिक्षा क्षमता बढ़ेगी। @ http://bit.ly/2yJnnDQ