Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

थॉमसन के स्मार्ट टेलीविजन भारतीय बाजार में

यूरोप की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरण कंपनी थॉमसन ने अप्रैल में स्मार्ट टेलीविजन के साथ भारतीय बाजार में पुनर्प्रवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये टेक्नीकलर एसए की स्वामित्व वाली यह कंपनी ई कॉमस पोर्टल के जरिये बाजार में प्रवेश करेगी और स्मार्ट टेलीविजन की अपनी रेंज लाएगी।

electronic-company-thomson

उसने कहा कि अगले महीने से ई कॉमर्स के जरिये उसके स्मार्ट टेलीविजन भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। 120 साल से ज्यादा की विरासत के साथ यह फ्रेंच कॉरपोरेशन दुनिया भर में लाइसेंसिंग साझेदारों के साथ काम करता है। भारत में भी यह एक खास लाइसेंसिंग करार के तहत रहेगा और इसका एक स्थानीय सहयोगी होगा। @ https://goo.gl/up7kJg


Leave a comment

मोंटे कार्लो मास्टर्स में शिरकत करेंगे नडाल

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अप्रैल में होने वाले एटीपी 1000 टूर्नामेंट मोंटे कार्लो मास्टर्स में शिरकत करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के निदेशक जेल्जको फ्रानुलोविक ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 45 खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रोलेक्स मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट 14 से 22 अप्रैल के बीच खेला जाएगा जो यूरोपियन सीजन का पहला बड़ा टूर्नामेंट है।

rafael-nadal

नडाल कुल 10 बार इस खिताब को जीतन में सफल रहे हैं। वह मौजूदा विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। स्पेन का यह दिग्गज खिलाड़ी 13 अप्रैल को निकलने वाले ड्रॉ में मौजूद रहेगा। इन टूर्नामेंट में नडाल के अलावा मारिन सिलिक, ग्रीगोर दिमित्रोव, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, डोमिनिक थीम, डेविड गोफिन और फ्रांस के लुकास पाउले उतर रहे हैं। @ https://goo.gl/iPTk5U


Leave a comment

रिलायंस ‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारत में नवोन्मेष के जरिये परिवर्तन लाने के लिए ‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ पुरस्कार से नवाजा गया है। श्री अंबानी ने देर रात लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण किया। कंपनी द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ‘फाइनेंसियल टाइम्स आर्सेलर मित्तल बोल्डनेस इन बिजनेस अवार्ड समारोह’ में यह पुस्कार प्रदान किया गया। इस श्रेणी में छह कंपनियों को चयनित किया गया था लेकिन आखिर में यह पुरस्कार रिलांयस को मिला।

Reliance Industries

हाइड्रोकार्बन उत्पादन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और विपणन, पेट्रोकेमिकल, रिटेल और 4जी डिजिटल सेवा में कंपनी के नवोन्मेष आधारित विकास को देखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद श्री अंबानी ने धन्यवाद देते हुए कहा,” यह पुरस्कार जियो के एक लाख से अधिक युवा सहकर्मियों का है, जो भारत में बदलाव के सबसे सशक्त सूत्रधार हैं। जियो भारत में डिजिटल सेवाओं में बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध है। यह पुरस्कार भारत को बेहतर भारत बनाने और विश्व को बेहतर विश्व बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। ” श्री अंबानी ने बताया कि जियो का आइडिया उनकी बेटी ईशा ने 2011 में दिया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीपमाइंड टेक्नोलॉजी, एचबीओ,अलीबाबा, अमेजन, एप्पल और फिएट को भी इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2G04NOV


Leave a comment

राओनिक और डेल पोत्रो सेमीफाइनल में

पिछले साल चोटों से जूझने वाले मिलोस राओनिक और शानदार वापसी करने वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो एटीपी टूर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। कनाडा के राओनिक ने कल क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-5 2-6 6-3 से हराया।

del-potro

यह इस सत्र की उनकी केवल चौथी जीत है और अब उनकी निगाह करियर के नौवें एटीपी टूर खिताब पर टिकी है। सेमीफाइनल में उनका सामना अर्जेंटीना के डेल पोत्रो से होगा जिन्होंने जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 3-6 6-3 6-4 से पराजित किया। @ http://bit.ly/2pk1989


Leave a comment

ट्रेंड्स पर मिलेंगे फ्लोरमर के सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद

मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने इटली के प्रमुख सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड फ्लोरमर के साथ समझौता किया है, जिसके तहत उसके उत्पाद देश में बेचे जायेंगे। फ्लोमर के उत्पाद रिलायंस रिटेल की परिधान उपलब्ध कराने वाली श्रृंखला “ट्रेंड्स” पर उपलब्ध होंगे।

फ्लोरमर के उत्पाद उतारे जाने के मौके पर कल शाम यहां एंबियंस माल में आयोजित कार्यक्रम में ट्रेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश प्रसाद ने कहा सौंदर्य और फैशन एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों कंपनियों की इस दिशा में की गई शुरुआत से एक ही स्थान पर उत्पाद उपलब्ध होने से ग्राहकों को सुविधा होगी।

cosmetics-products

उन्होंने कहा कि ट्रेंड्स के देश भर के 220 शहरों में 434 स्टोर हैं । फ्लोरमर के साथ आने से मूल्यों और ब्रांड के बीच बेहतर तालमेल होगा। फ्लोरमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रिलायंस रिटेल के साथ अपने उत्पादों को बेचने के लिए हुए समझौते पर खुशी जाहिर करते हुए हमारे उत्पादों को विश्व में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी के उत्पाद भारत समेत 104 देशों में उपलब्ध हैं। @ http://bit.ly/2oTipll


Leave a comment

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सेट पर महिला कर्मियों को देखना सुखद: अमिताभ

जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में‘‘ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’’ फिल्म की शूटिंग कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि इस फिल्म के सेट पर महिलाओं को काम करते देखना सुखद है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब फिल्मों के सेट पर महिला कर्मियों की मौजूदगी नहीं के बराबर होती थी। 75 साल के अमिताभ ने अपने निजी ब्लॉग में यह भी लिखा कि विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग की जगह पर अनुशासन कायम करने में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है और उन्होंने दक्षता से अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

amitabh-bachchan

अमिताभ ने लिखा, ‘‘…. ज्यादातर प्रबंधन युवा पेशेवरों की ओर से किया जा रहा है, पूरे शानोशौकत से काम चल रहा है…. उद्योग बदला है…. दुनिया और महिलाओं को लेकर उसकी राय भी बदली है…. अब ऐसी आवाज है जो उनके अधिकार भरे स्थान के लिए…. समानता के लिए…. मान्यता के लिए…. और सम्मान के लिए बुलंद होती है।’’ अनुष्का शर्मा, ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, काजोल और वरुण धवन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी।

अनुष्का ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ती रहें और अपने विरोधियों के आगे न झुकें। जूही ने ट्वीट किया, ‘‘ महिला दिवस की शुभकामनाएं….. यह हर उस लड़की के लिए जो यकीन करती है कि वह कर सकती है….. हां, वह कर सकती है।’’ वरुण ने बेयोंस नोल्स के हिट गाने‘‘ रन दि वर्ल्ड’’ का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें उम्मीद है कि हर दिन महिलाओं का सम्मान होगा न कि सिर्फ महिला दिवस के दिन। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2tvPMj2


Leave a comment

कोटा में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन

राजस्थान के कोटा शहर में पहली बार दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन आगामी दस मार्च से किया जाएगा। समारोह आयोजन समिति के निदेशक कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि आगामी 10 तथा 11 मार्च को आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में 28 देशों की 316 फिल्मों को शामिल किया गया है, जिसमें से 160 फिल्मों की दिखाई जाएगी। श्री सिद्धार्थ ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में भारत सहित अमेरिका,जर्मन,रूस,बेल्जियम, डेनमार्क, ब्राजील, इटली, हंगरी, जापान, नीदरलैंड आदि देशों की चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

international-film-festival

इस समारोह में वर्ष 2009 में आस्कर के लिए आधिकारिक रूप से नामांकित की गई फिल्म ‘हरीशचंद्राची फैक्ट्री’ के प्रदर्शन की अनुमति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा के जनक दादा साहब फालके की जीवनी पर आधारित है। इसमें उनके द्वारा वर्ष 1913 में बनाई गई फिल्म ‘ राजा हरीशचंद्र ‘ के दौरान आई मुश्किलों और संघर्ष को दर्शाया गया है। @ http://bit.ly/2I8Pi5A