Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

सहवाग ने मुझे चुनकर आईपीएल को बचा लिया: गेल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में नाबाद शतकीय पारी खेल अहम भूमिका निभाने वाले क्रिस गेल का कहना है कि टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें चुनकर आईपीएल को बचा लिया। वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब टीम के निदेशक सहवाग ने इस साल हुई नीलामी में अंतिम मिनटों में गेल को अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले हुए दो दौर के की नीलामी में किसी टीम ने गेल में रुचि नहीं दिखाई थी।

5ad9b838d6679

उल्लेखनीय है कि पंजाब ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार रात को खेले गए मैच में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में गेल ने 104 रनों की नाबाद पारी खेली। गेल ने मैच के बाद दिए बयान में इस बात पर भी जोर देकर निराशा जताई कि नीलामी में पहले दो बार नाम लिए जाने के बावजूद किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और इससे उन्हें काफी दुख हुआ। अंत में पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2F3RTeb


Leave a comment

आईपीएल-11 : बारिश से बाधित मैच में राजस्थान की जीत

राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार देर रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के बारिश से बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई। काफी देर बात बारिश रूकने के कारण दिल्ली को छह ओवरों में 71 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और छह ओवरों में चार विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए बेन लाफलिन ने दो ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए। जयदेव उनादकट ने दो ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। धवल कुलकर्णी ने एक ओवर में सिर्फ चार रन दिए। कृष्णाप्पा गौतम ने एक ओवर में 10 रन दिए।

IPL 11

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए। ग्लैन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। क्रिस मौरिस सात गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। डी आर्की शॉर्ट एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। विजय शंकर ने सीमा रेखा से सीधा थ्रो विकेट पर मारा और उन्हें 11 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। बेन स्टोक्स (16) भी कमाल नहीं दिखा पाए। ट्रैंट बाउल्ट ने उन्हें अपनी एक खूबसूरत गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया। इन दोनों के जाने के बाद कप्तान अजिंक्य राहणे और संजू सैमसन ने अच्छी साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। सैमसन की 22 गेंदों में दो छक्के और इतने की चौकों की मदद से खेली गई 37 रनों की पारी का अंत शाहबाज नदीम ने 90 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर किया।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2HgvAXR


Leave a comment

आस्ट्रेलिया की ब्लैकवेल ने संन्यास लिया

आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी और उप कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने आज अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

चौंतीस साल की ब्लैकवेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और इसके बाद अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 251 मैच खेले। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी20 में 5000 रन से अधिक बनाने वाली सिर्फ चौथी आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं।

blackwell

उनके नाम कुल 5250 रन दर्ज हैं। ब्लैकवेल की अगुआई में आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में 2010 में आईसीसी ट्वेंटी20 विश्व कप जीता। वह 2012 और 2014 में विश्व ट्वेंटी20 और 2005 तथा 2015 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य भी रहीं। ब्लैकवेल ने जबकि कहा कि वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलती रहेंगी। @ http://bit.ly/2Grs9tj


Leave a comment

आईपीएल नीलामी में नवोदित खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग के लिये दसवें टूर्नामेंट के लिये आज यहां जब नीलामी शुरू होगी तो सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें उन भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी जिन्होंने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन घरेलू स्तर पर उनका रिकार्ड शानदार रहा है। नीलामी में 350 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें से अधिक से अधिक 76 को लिया जा सकता है। यह दस साल के चक्र की आखिरी नीलामी होगी जिसके बाद अगले साल के टूर्नामेंट के लिेय सभी खिलाड़ी फिर से नीलामी पूल में शामिल होंगे।

ipl-2017-teams

एक टीम अपने खिलाड़ियों की संख्या अधिक से अधिक 27 रख सकती है लेकिन अधिकतर फ्रेंचाइजी 22 से 24 खिलाड़ियों की टीम बनाना पसंद करती हैं। खिलाड़ियों का आधार मूल्य दस लाख से दो करोड़ रूपये के बीच है। इनमें से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिये लंबे दांव लगाये जा सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट विशेषज्ञ इशांत शर्मा अपने आधार मूल्य दो करोड़ रूपये पर फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच पाते हैं या नहीं।

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को छोडकर अधिकतर टीमों की मुख्य टीम लगभग तैयार हैं। किंग्स इलेवन के पास 23.35 करोड जबकि डेयरडेविल्स के पास 23.10 करोड रूपये बचे हैं और इन दोनों के बीच किसी खिलाड़ी के लिये आपस में मुकाबला देखने को मिल सकता है। मुंबई इंडियन्स :11.55 करोड़: और आरसीबी :12.82 करोड़: के पास सबसे कम रूपये बचे हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/udtJU8


Leave a comment

टीम से बाहर होते-होते बचे सचिन

पूर्व भारतीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि यदि सचिन तेंदुलकर साल 2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेते तो उन्हें टीम से बाहर किए जाने की तैयारी थी।
देश और दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन ने साल 2012 में वनडे और एक सा बाद 2013 में अपने 200वें मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

sachin-tendulkar

उन्होंने साफ किया था कि वह संन्यास नहीं लेना चाहते हैं। लेकिन चयन समिति सचिन पर अपना फैसला कर चुकी थी और बोर्ड को भी इसके बारे में बता दिया गया था। पाटिल ने कहा कि सचिन हमारी बातों से समझ चुके थे कि क्या होने वाला है इसलिए जब हमारी अगली बैठक हुई तब सचिन ने बताया कि वह वनडे से संन्यास लेने वाले हैं। यदि सचिन यह फैसला नहीं लेते तो निश्चित ही हम उन्हें टीम से बाहर कर देते। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/39JLWE


Leave a comment

Legal Notice Against Shahid Afridi in Pakistan

पाक कप्तान अफरीदीः भारत की तारीफ कर फंसे!

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भारत में दर्शकों से ज्यादा प्यार मिलने का बयान देकर फंस गए हैं। उनके ऊपर पाकिस्तान के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और देशद्रोह करने का मुकदमा दर्ज हो गया है। अफरीदी ने टी-20 विश्व कप के लिए भारत पहुंचे के बाद रविवार को बयान दिया था कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान की तुलना में भारत में अधिक प्यार मिलता है, जिसके कारण उन्हें इस अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। @ http://goo.gl/HtnRTi

Cricket News in Hindi