Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स ने मुंबई को हराया

सिद्धार्थ कौल की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में आज मात्र 118 रन का स्कोर बनाने के बावजूद मुंबई इंडियंस पर 31 रन से जीत दर्ज की । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 18 . 4 ओवर में 118 रन पर आउट हो गई । जवाब में खराब फार्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस 18 . 5 ओवर में 87 रन ही बना सकी । मुंबई की यह छह मैचों में पांचवीं हार थी जबकि सनराइजर्स की इतने ही मैचों में चौथी जीत रही ।

Sunrisers Hyderabad

आईपीएल में तीसरी बार किसी मैच में पूरे 20 विकेट गिरे और कोई भी टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी । आसान लक्ष्य के जवाब में मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही । उसके आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके और ना ही कोई बड़ी साझेदारी बनी । दोहरे अंक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज सिर्फ सूर्यकुमार यादव ( 34 ) और कृणाल पंड्या ( 24 ) रहे । अधिक जानकारी के लिया क्लिक करे @ https://bit.ly/2HqeMdU


Leave a comment

सहवाग ने मुझे चुनकर आईपीएल को बचा लिया: गेल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में नाबाद शतकीय पारी खेल अहम भूमिका निभाने वाले क्रिस गेल का कहना है कि टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें चुनकर आईपीएल को बचा लिया। वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब टीम के निदेशक सहवाग ने इस साल हुई नीलामी में अंतिम मिनटों में गेल को अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले हुए दो दौर के की नीलामी में किसी टीम ने गेल में रुचि नहीं दिखाई थी।

5ad9b838d6679

उल्लेखनीय है कि पंजाब ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार रात को खेले गए मैच में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में गेल ने 104 रनों की नाबाद पारी खेली। गेल ने मैच के बाद दिए बयान में इस बात पर भी जोर देकर निराशा जताई कि नीलामी में पहले दो बार नाम लिए जाने के बावजूद किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और इससे उन्हें काफी दुख हुआ। अंत में पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2F3RTeb


Leave a comment

प्रवीण तोगड़िया का भाजपा और आरएसएस पर खुला हमला।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज से यहां आमरण अनशन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर खुला हमला बोला। उन्होंने कहा श्री मोदी पर करोड़ों हिन्दुओं से वादा-खिलाफी और पहले की सरकार में विरोध वाले मुद्दों पर यू-टर्न लेने (रूख बदलने) का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका श्री मोदी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है।

RSS

बेहद कड़े तेवर वाले भाषण के दौरान अयोध्या आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘हिन्दुओं की लाशों’ पर सत्ता में आयी है। श्री तोगड़िया ने यहां पालडी स्थित डा़ वणिर्कर भवन में राम मंदिर के लिए कानून, गोरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर साधु संतों के साथ अपने अनशन की शुरूआत के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह उन मांगों पर अड़े रहे जिनका वादा कर भाजपा सत्ता तक पहुंची है। उन्हें राम मंदिर की मांग अथवा विहिप छोड़ने को कहा गया था। वह सिर कटा सकते हैं पर हिन्दुओं से गद्दारी नहीं कर सकते। मोदी सरकार ने न केवल अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि करोड़ों हिन्दुओं और भाजपा, संघ और विहिप को छोटे छोटे चंदे देने वाले करोड़ों व्यापारियों से भी वादा खिलाफी की है। @ https://bit.ly/2qCZJao


Leave a comment

जानिए ट्रंप की सीरिया पर आक्रामक कार्रवाई।

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने एक सयुंक्त कार्रवाई में सीरिया के कई ठिकानों पर हमले किए। बताया जाता है कि वे ठिकाने रासायनिक हथियारों के अड्डे थे। ये हमला बीते हफ़्ते सीरियाई कस्बे दूमा में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले की प्रतिक्रिया के रूप में किया गया। पेंटागन स्थित एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक़ जिन सीरियाई ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें शामिल हैं- दमिश्क में स्थित एक वैज्ञानिक शोध संस्थान जो कथित रूप से रासायनिक और जैविक हथियारों के उत्पादन से जुड़ा था। होम्स शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित रासायनिक हथियारों को रखने का ठिकाना। होम्स शहर में एक अहम सैन्य ठिकाना जहां रासायनिक हथियारों से जुड़ी सामग्री को रखा जाता था।

trump

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फ्रांस और ब्रिटेन की सशस्त्र सेनाओं के साथ एक साझा ऑपरेशन चला। इसका उद्देश्य रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल, प्रसार और उत्पादन पर अंकुश लगाना है। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के कृत्यों के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ये किसी इंसान नहीं, बल्कि एक शैतान के अपराध हैं। उधर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी ओर से चार टोरनाडो जेट्स ने होम्स शहर के नज़दीक स्थित के सैन्य ठिकाने पर हमला किया। ऐसा माना जाता है कि इस ठिकाने पर रासायनिक हथियारों से जुड़ी सामग्री रखी जाती थी।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2HB2ujL


Leave a comment

अम्बेडकर जयंती: फूंक-फूंक कर कदम रख रहा हे प्रशासन । 

दो अप्रैल को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अपने कदम खूब सोच-सोच कर रख रहा है। 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती बरतने का दावा किया है। साथ ही आम्बेडकर जयंती के कार्यक्रमों की अनुमति देने में भी कंजूसी बरती है। दो अप्रैल के बवाल में बवालियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि के बाद 13 अप्रैल को शराब, बीयर, भांग के ठेके बंद रखने का फरमान भी जारी किया है। कार्यक्रमों की अनुमति देने में आनाकानी प्रदेश सरकार ने 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। साथ ही आम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रम करने की अनुमति मांगने वालों का पूरा ब्यौरा तलब किया था।

ambedkar-jayanti

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम करने वालों की पूरी कुंडली खंगालने के निर्देश दिए थे। इस आदेश से भी आगे बढ़कर पुलिस प्रशासन ने आम्बेडकर जयंती के कार्यक्रमों की अनुमति देने में भी परहेज किया है। गिने-चुने कार्यक्रमों को ही अनुमति जारी की गई है। इसके पीछे बवाल की आशंका का डर प्रशासन को सता रहा है। शराब से बचने को ठेके बंद कराए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने जनपद में लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने को देखते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के तहत 13 अप्रैल को देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर व भांग के थोक व फुटकर बिक्री के ठेकों को बंद रखने के निर्देश दिए। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2IR1Iys


Leave a comment

आईपीएल-11 : बारिश से बाधित मैच में राजस्थान की जीत

राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार देर रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के बारिश से बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई। काफी देर बात बारिश रूकने के कारण दिल्ली को छह ओवरों में 71 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और छह ओवरों में चार विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए बेन लाफलिन ने दो ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए। जयदेव उनादकट ने दो ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। धवल कुलकर्णी ने एक ओवर में सिर्फ चार रन दिए। कृष्णाप्पा गौतम ने एक ओवर में 10 रन दिए।

IPL 11

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए। ग्लैन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। क्रिस मौरिस सात गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। डी आर्की शॉर्ट एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। विजय शंकर ने सीमा रेखा से सीधा थ्रो विकेट पर मारा और उन्हें 11 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। बेन स्टोक्स (16) भी कमाल नहीं दिखा पाए। ट्रैंट बाउल्ट ने उन्हें अपनी एक खूबसूरत गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया। इन दोनों के जाने के बाद कप्तान अजिंक्य राहणे और संजू सैमसन ने अच्छी साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। सैमसन की 22 गेंदों में दो छक्के और इतने की चौकों की मदद से खेली गई 37 रनों की पारी का अंत शाहबाज नदीम ने 90 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर किया।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2HgvAXR


Leave a comment

बागी 2′ ने तोड़ा ‘जुड़वां 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन फिल्म ‘बागी 2’ ने महज 11 दिनों में वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है।

bollywood.jpg

‘बागी 2’ के साथ टाइगर ने अपने समकालीन वरुण को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताहांत में 22.50 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है जहां फिल्म शुक्रवार को 5.70 करोड़ की कमाई करने में सफल रही तो वहीं शनिवार को 9.30 करोड़ और रविवार को 9.50 करोड़ की कमाई की यानी फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 135.35 करोड़ रुपए का व्यवसाय कर लिया है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे @ https://bit.ly/2uXLce5  


Leave a comment

बीएसएनएल ने लांच किया आई पी एल पैक

दूरसंचार सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पैक के रूप में अनलिमिटेड डाटा एसटीवी 248 लांच किया है।

 

BSNL

 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 248 रुपए के इस विशेष डाटा पैक में 153 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें आईपीएल मैच के दौरान 51 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3 जीबी अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर लांच किए गए इस 248 एसटीवी की ऑफर अवधि 7 से 30 अप्रैल तक है। इस दौरान यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2IyYcsy


Leave a comment

बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका को हराया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन आज यहां मिश्रित टीम स्पर्धा के शुरूआती दौर के एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 5-0 से शिकस्त दी। भारत के लिए एकल मुकाबलों में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आसानी से जीत दर्ज की तो वही मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और रूथविका गाडे की जोड़ी को जीत का स्वाद चखने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

Indian badminton

प्रणव और रूथविका ने सचिन डियाज और तिलिनि प्रमोदिका की श्रीलंकाई जोड़ी को लगभग एक घंटे चले मुकाबले में 21-15, 19-21, 22-20 से हराया। पुरूष एकल में शीर्ष वरीय श्रीकांत ने निलुका करुणारत्ने को सीधे गेम में 21-16, 21-10 से परास्त किया। पुरूष यगल में सात्विक रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत के साथ आगाज करते हुए दिनुका करूणारत्ने और बुवानेका गूणथिलका को 21-17, 21-14 से शिकस्त दी। इसके बाद कोर्ट में उतरी साइना को भी जीत के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने मधुशिका बेरूइलागे को 22 मिनट चले मुकाबले में 21-8, 21-14 से मात दी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2q751da


Leave a comment

सलमान को पांच साल कैद

स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में आज पांच साल कारावास की सजा सुनाई जिसके बाद उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत ने इस मामले में आरोपी अन्य कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम तथा एक स्थानीय निवासी दुश्यंत सिंह को‘‘ संदेह का लाभ’’ देते हुए बरी कर दिया।

Salman Khan

इससे पहले वह कुल18 दिनों के लिए तीन बार वर्ष1998, 2006 और2007 में भी जोधपुर जेल में रह चुके हैं। गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने1998 में हुई इस घटना के संबंध में28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी। उन्होंने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने आज संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने सलमान खान को पांच साल कारावास और10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव( संरक्षण) कानून के प्रावधान9/51 के तहत दोषी करार दिया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2IvkkUw