Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

ड्रामा फिल्म ‘कॉल जेन’ में काम करेंगी एलिजाबेथ मॉस

अभी हाल ही में एक ड्रामा सीरीज ‘‘द हेंडमैड्स टेल’’ में श्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में एम्मी पुरस्कार विजेता बनीं एलिजाबेथ मॉस अब महिला अधिकारों पर आधारित साइमन कर्टिस की फिल्म ‘‘कॉल जेन’’ में दिखाई देंगी। वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 1960 के दशक के जेन कलेक्टिव आंदोलन पर आधारित एक सच्ची कहानी है।

elizabeth-moss

इसकी पटकथा हेले शोर और रोशन सेठी द्वारा लिखी गयी है। 35 वर्षीय अभिनेत्री इस ड्रामा फिल्म में एक विवाहित महिला का किरदार अदा करेंगी जो अप्रत्याशित रूप से गर्भवती हो जाती है और मदद के लिए महिलाओं के एक समूह के पास पहुंचती है। @ https://goo.gl/qUCCSq


Leave a comment

ट्राई ने आईयूसी खत्म किया, मोबाइल बिल होगा कम

दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज मोबाइल इंटरक्नेक्शन उपयोग शुल्क (आईयूसी) को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया। मोबाइल कंपनियां अगर इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देती हैं तो काल दरें घटने की राह खुल सकती है।

नियामक के इस कदम का फायदा नयी कंपनी रिलायंस जियो को मिलने की उम्मीद है। वहीं मोबाइल कंपनियों के संगठन सीओएआई ने इस फैसले को ‘अनर्थकारी’ करार देते हुए कहा है कि इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

tri

ट्राई ने कहा है कि छह पैसे प्रति मिनट का नया काल टर्मिनेशन शुल्क एक अक्तूबर 2017 से प्रभावी होगा और एक जनवरी 2020 से इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। नियामक ने अपने बयान में कहा है कि उसने यह फैसला भागीदारों से मिली राय के आधार पर किया है। @ https://goo.gl/5JJb1C


Leave a comment

बीसीसीआई ने पद्म भूषण के लिए धोनी का नाम भेजा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण पुरस्कार के लिए भेजा है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने पद्म सम्मान के लिए सर्वसम्मति से एक नाम भेजा है जोकि भारत के सबसे सफल कप्तान का नाम है।

dhoni

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘‘ बोर्ड ने महेन्द्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण सम्मान के लिए भेजा है। यह फैसला सदस्यों की सर्वसम्मति से हुआ। वह मौजूदा क्रिकेट के महानतम नामों में से एक है और बोर्ड के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प।’’ धोनी भारत के इकलौते खिलाड़ी है जिनकी कप्तानी में टीम ने दो विश्व कप जीते हैं जिसमें 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप शामिल है। @ https://goo.gl/3a9uSJ


Leave a comment

कैसी है गूगल की मोबाइल पेमेंट एप ‘तेज’, क्या है खास!

सोमवार को सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा तेज शुरू की। कंपनी ने देश में डिजिटल भुगतान में बढ़ती संभावनाओं के उपयोग और फायदे के लिए यह कदम उठाया है।

भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कंपनी के इस एप की शुरुआत की है। वहीं भारत में बढ़ती डिजिटल भुगतान संभावनाओं के बीच व्हाट्सएप और फेसबुक भी पेमेंट एप शुरू करने के पर काम कर रहे हैं।

google payment app

यूपीआई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से लांच की गई भुगतान प्रणाली है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक नियंत्रित करती है। इसके सहयोग से मोबाइल के माध्यम से दो बैंक खातों के बीच तत्काल फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। भारत के बढ़ते डिजिटल भुगतान प्रणाली में वाट्स एप भी अपना पांव पसारने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्रणी मेसैजिंग एप की पहले से ही एनपीसीआई के साथ बात चल रही है और कुछ बैंक यूपीआई के माध्यम से वित्तीय ट्रांजेक्शन की सहायता पहुंचाने के लिए भी तैयार हैं। @ http://bit.ly/2xaYLUX


Leave a comment

एरिक्सन ने 5जी रेडियो उतारा

अपने वैश्विक 5जी रेडियो पेशकश को पूरा करते हुए दूरसंचार सेवा प्रदाता एरिक्सन ने नया रेडियो उत्पाद ‘एआईआर 3246’ लांच किया। ‘एआईआर 3246’ कंपनी का पहला 5जी न्यू रेडियो (एनआर) के लिए फिक्रवेंसी डिविजन ड्यूप्लेक्स (एफडीडी) है जो 4जी/एलटीई का भी समर्थन करता है।

radio

एरिक्सन के व्यापार प्रमुख (एरिया नेटवर्क) फ्रेड्रिक जेज्डलिंग ने कहा, नया रेडियो सेवा प्रदाताओं को वर्तमान में अपने ग्राहकों के लिए 4जी क्षमता बढ़ाने व आनेवाले समय में समान हार्डवेयर से 5जी क्षमता मुहैया कराने सक्षम बनाएगा। अमेरिका की नेटवर्क ऑपरेटर टी मोबाइल ने परीक्षण के तौर पर इस प्रौद्योगिकी का प्रयोग कया था, जो बेहद सफल रहा था। @ http://bit.ly/2vKs27e

 


Leave a comment

अस्ताना एक्सपो में भारत का जलवा

दुनिया को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा पर केंद्रित यहां चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को दर्शाता देश का मंडप मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है और दर्शकों की संख्या के हिसाब से यह शीर्ष पांच देशों में शुमार है। भारतीय मंडप में रोजाना 10 से 12 हजार दर्शक आ रहे हैं।

expo

सोवियत संघ से अलग होने के बाद बने कजाकिस्तान की नयी -नवेली राजधानी अस्ताना में 10 जून से 10 सितंबर तक चलने वाले ‘अस्ताना एक्सपो -2017’ में कजाकिस्तान पहले तथा चीन दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। भारतीय मंडप में रोजाना 10 से 12 हजार दर्शक आ रहे हैं। ‘भविष्य की ऊर्जा ’थीम पर आयोजित मेले में 115 देश और करीब 22 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने मल्टी मीडिया के जरिए स्वच्छ ऊर्जा की नयी प्रौद्योगिकियों और अपनी -अपनी उपलब्धियों का आकर्षक नमूना पेश किया है।

भारतीय मंडप में पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाले कोचीन हवाई अड्डे को दर्शाया गया है जो दुनिया में इस तरह का पहला हवाईअड्डा है।‘मेक इन इंडिया’ के लोगों के जरिए स्वदेशी तकनीक से निर्मित सस्ती ऊर्जा प्रणालियों के विभिन्न नमूने पेश किए गए हैं। इनमें बायोमास ऊर्जा की दक्षता बढाने वाली भारत द्वारा विकसित द्विचरणीय गैसीफायर प्रणाली ,छोटे घरों को रोशन करने के लिए छोटे गुंबद वाली सौर प्रणाली,सौर ऊर्जा से चलने वाला इनवर्टर आदि शामिल है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2vSCSfu


Leave a comment

जेपी इंफ्राटेक की इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने हजारों घर खरीददारों को फौरी राहत प्रदान करते हुए जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित करने (इंसॉल्वेंसी) की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश पर आज रोक लगा दी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने घर खरीददारों की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा शुरू की जाने वाली इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया पर स्थगनादेश जारी किया।

jaypee group

न्यायालय ने इन खरीददारों की याचिका पर जेपी इंफ्राटेक को नोटिस भी जारी किया। खरीददारों का दावा है कि उन्होंने 90 प्रतिशत राशि का भुगतान जेपी को कर दिया है, लेकिन उन्हें आज तक फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया गया है।

आईडीबीआई बैंक के 500 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए एनसीएलटी में इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन घर खरीददारों ने शीर्ष अदालत में एक जनहित याचिका दायर की थी। इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत सेक्योर्ड क्रेडिटर्स के वित्तीय हितों को अनसेक्योर्ड क्रेडिटर्स के हितों पर तरजीह दी जाती है। फ्लैट खरीददारों ने यह दलील दी है कि यदि इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो न तो उन सभी को फ्लैट ही मिल पायेगा और न ही उनके पैसे वापस होंगे। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/m5Vhij


Leave a comment

रेलयात्री की नई टिकट बुकिंग सुविधा

रेलयात्रियों को ट्रेन के बारे में हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराने वाला पोर्टल रेलयात्री डॉटइन ने पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों के श्राद्ध के लिए बिहार के गया जाने की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते हुए नई टिकट बुकिंग सुविधा शुरू की है। रेलवे की इस पहल से अधिकाधिक लोगों को कंर्फम टिकट पाने में मदद मिल सकेगी।

rail tkt

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि हर वर्ष पितृ पक्ष के दौरान 15 लाख से अधिक यात्रियों के गया पहुंचने का अनुमान होता है लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण अंतिम समय में लोगों को अपनी यात्रा टालनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल ऐप रेलयात्री पर नई टिकट बुकिंग सुविधा की शुरुआत की गयी है। उसने कहा कि रेलयात्री का यह नया असिस्टेट ट्रेन टिकट बुकिंग फीचर श्रद्धालुओं को कन्फर्म टिकट पाने में मदद करता है। यूजर जब एक टिकट बुकिंग रिक्वेस्ट के साथ आते हैं, तो एक टोकन जेनरेट किया जाता है और एजेंट गया के लिए उपलब्ध सभी ट्रेनों में टिकट ढूंढ़ना शुरू कर देते हैं। @ https://goo.gl/f4yzMB