Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना के निशानेबाजों की तैनाती

पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादी हमलों के किसी प्रयासों को विफल करने के लिए पहले से ही चौकस सेना और सुरक्षा बलों के निशानेबाजों को यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।दक्षिणी कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा मंगलवार से शुरू हो गयी है।जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के प्रति आश्वस्त करते हुए श्रद्धालुओं को बिना किसी भय के यात्रा पर जाने की अपील की है।सेना के साथ ही हाल ही में यहां पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के निशानेबाजों ने किसी तरह के आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए नुनवान, पहलगाम और बालटाल से गुफा मार्ग के बीच अलग-अलग स्थानों पर अपनी जगह ले ली है।

Amarnath yatra

दूसरी तरफ हिजबुल मुजाहिदीन, जैशे-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नैकू ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया है और आश्वस्त किया है कि वे कोई हमला नहीं करेंगे।इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लिया है और दोनों ही यात्रा मार्ग और इससे लगे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 जुलाई को अमरनाथ की यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आंतकवादियों ने हमला किया था, जिसमें नौ लोगाें की मौत हो गयी थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए थे। @ https://bit.ly/2tICyfw


Leave a comment

बिहार में बड़ी उथलपुथल की संभावना!

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम अचानक तेज हो गया है। कांग्रेस ने पहले जदयू के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने चारा डाला और कहा कि अगर वे भाजपा छोड़ते हैं तो कांग्रेस अपनी सहयोगी राजद से उनके बारे में बात करेगी। इसके बाद अचानक जदयू के नेता लोकसभा की 25 सीटों की मांग करने लगे और सीट बंटवारे के लिए 2015 के नतीजों को आधार बनाने लगे। ध्यान रहे उस समय जदयू और राजद व कांग्रेस मिल कर लड़े थे। अगले महीने दिल्ली में जदयू का राष्ट्रीय अधिवेशन है और उससे पहले सीट बंटवारे की उसकी मांग कई बातों का संकेत है।

Nitish kumar

इस बीच राजद और कांग्रेस गठबंधन के दो दलित नेताओं के बीच अलग जंग छिड़ गई है। एनडीए छोड़ कर महागठबंधन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा है कि चौधरी दलित विरोधी हैं और उनकी गड़बड़ी के कारण ही मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा था। दूसरे, मांझी ने अपनी पार्टी के लिए लोकसभा की पांच सीटों पर दावा करके वहां के उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। इससे भी राजद और कांग्रेस में बेचैनी है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2MpcIVB


Leave a comment

डेनमार्क के सामने फ्रांस को बड़ी जीत की आस

फ्रांस की टीम फुटबाल विश्वकप के अपने दोनों मैच जीतने के बाद नॉकआउट में पहुंच चुकी है लेकिन दूसरे दौर में अपनी राह आसान करने के लिये उसका लक्ष्य ग्रुप सी में शीर्ष पर बने रहने का है जिसके लिये मंगलवार को उसे डेनमार्क के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार रहेगी। फ्रांस ने आस्ट्रेलिया और पेरू के खिलाफ दोनों मैच जीते हैं और वह नॉकआउट में जगह बना चुकी है लेकिन अंतिम-16 में अच्छी लय में खेल रही ग्रुप डी की क्रोएशिया से बचने के लिये उसे अपने ग्रुप सी में शीर्ष पर बने रहना होगा।

French team

फ्रांस को ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिये अगले मैच में कम से कम ड्रा की जरूरत है ताकि वह ग्रुप डी में दूसरे नंबर की संभावित टीम अर्जेंटीना या नाइजीरिया से मुकाबले में उतरे।डेनमार्क दूसरी ओर ग्रुप सी में अपराजित है और उसने एक जीत और एक ड्रा खेला है और चार अंक के साथ वह दूसरे नंबर पर है। डेनमार्क के कोच एज हारिड भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं और मैच से पहले उन्होंने कहा है कि फ्रांस में कुछ खास नहीं है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2lzYS7E


Leave a comment

कश्मीर में ब्लैक कैट, आतंकियों की खैर नहीं!

‘ब्लैक कैट’ नाम से मशहूर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए जम्मू कश्मीर में जल्द ही तैनात किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि एनएसजी की एक टीम काफी समय से कश्मीर घाटी में मौजूद है और वह शहर के बाहरी क्षेत्र में कड़ा प्रशिक्षण ले रही है। गौरतलब है कि भाजपा द्वारा पीडीपी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में कल राज्यपाल शासन लागू हुआ है।

Black Cat

गृह मंत्रालय ने आतंकवाद रोधी अभियान में एनएसजी की तैनाती के लिए हाल में फैसला किया था और उनका अनुकूलन कार्यक्रम पूरा होने के बाद तुरंत उन्हें प्रयोग में लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि टीमों की बागडोर आतंकवाद रोधी अभियानों की नोडल एजेंसी जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ में होगी। कश्मीर में एनएसजी कमांडो की तैनाती का कदम ऐसे समय उठाया गया है जब मुठभेड़ की घटनाओं में बढोतरी हुई है और सुरक्षाबलों के कई जवान शहीद हुए हैं। @ https://bit.ly/2tu1rvf


Leave a comment

फीफा विश्व कप : अर्जेटीना नई शुरूआत के लिए उतरेगा

अपने पहले मैच में ड्रॉ के लिए मजबूर होने वाली अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप के दूसरे मैच में क्रोएशिया के खिलाफ आज एक नई शुरूआत चाहेगी। दोनों टीमें निझनी नोवगोरोड स्टेडियम में ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगीं। विश्व कप के 21वें संस्करण में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अजेर्टीना को पहले मैज में पदार्पण कर रही आइसलैंड ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस मैच मैच अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गए थे। नतीजन, उनकी टीम को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा था।

FIFA World Cup

इस मैच में मेसी पिछले मैच की कड़वी यादें भुलाकर उतरेंगे। यह मेसी और अजेर्टीना के लिए जरूरी भी है। उसे अगले दौर में जाने के लिए इस मैच में हर लिहाज से जीत की दरकार है। मेसी ने उस मैच में सिर्फ पेनाल्टी ही नहीं गंवाई थी बल्कि वह कई ऐसे मौकों पर गोल करने में विफल रहे थे जहां वो अधिकतर गोल कर जाते हैं। अजेर्टीना की जीत के लिए जरूरी है कि मेसी उस प्रदर्शन को न दोहराएं। मेसी के अलावा अजेर्टीना की जीत दारोमदार सर्जियो एगुएरो, गोंजालो हिग्युएन और मिडफील्डर एंजले डी मरिया पर होगा। डिफेंस का भार जेविरयर माशेरानो सबसे ज्यादा होगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2MaCCMN


Leave a comment

पतंजलि-बीएसएनएल में रियायती प्रीपेड मोबाइल सिम के लिए करार

भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल)और योग गुरू रामदेव की कम्पनी पतंजलि के मध्य हुए करार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रियायती प्रीपेड मोबाइल सिम लांच किया गया है।छत्तीसगढ़ दूरसंचार परिमंडल के प्रमुख आरएन पटेल एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आज यहां संवाददाता संम्मेलन में यह जानकारी दी।

Patanjali-BSNL

उन्होंने बताया कि स्वदेशी कंपनी पंतंजलि एवं बीएसएनएल के समन्वय से उपभोक्ताओं को किफायती दर मोबाइल सेवा उपलब्ध की जा रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि यह सिम पतंजलि संस्थान के सभी सदस्यों एवं पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारकों को दिया जाएगा।पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारक भी इस प्लान का लाभ उठा सकेंगे। उपभोक्ता 100 रूपए के सदस्यता शुल्क एवं आधार कार्ड दिखाकर समृद्धि कार्ड प्राप्त कर सकते है। @ https://bit.ly/2M5Q2tA


Leave a comment

वैज्ञानिकों ने 100 से अधिक बड़े ग्रहों की पहचान की

वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमंडल के बाहर 100 से अधिक बड़े ग्रहों की पहचान की है जिनमें जीवन को प्रश्रय देने वाले चंद्रमा हो सकते हैं। यह शोध द एस्ट्रोफिजिकल पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इस शोध से भविष्य की दूरबीनों के डिजाइन को निर्धारित करने में मदद मिलेगी जो इन संभावित चंद्रमा का पता लगा सकती हैं और जीवन के संकेतों की तलाश कर सकती हैं।

100 major planets

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया , रीवरसाइड में सहायक प्रोफेसर स्टीफन केन ने कहा , ‘‘ अभी 175 चंद्रमाओं के बारे में पता है जो हमारे सौरमंडल में आठ ग्रहों की परिक्रमा करते हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ ज्यादातर चंद्रमा शनि और बृहस्पति ग्रह के चक्कर लगाते हैं जो जीवन को प्रश्रय देने वाले सूर्य के इस क्षेत्र के बाहर हैं लेकिन अन्य सौर मंडल के मामले में ऐसा शायद ना हो। ’’ शोधकर्ताओं ने 121 बड़े ग्रहों की पहचान की है जो अपने जीवन को प्रश्रय देने वाले अपने ग्रहों के भीतर ही परिक्रमा करते हैं। शोधकर्ताओं में ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न क्वींसलैंड के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। @ https://bit.ly/2sZgvBV


Leave a comment

फीफा विश्व कप : पहले मैच में सऊदी से भिड़ेगा मेजबान रूस

फुटबाल के त्योहार फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले मैच में आज लुजिनकी स्टेडियम में मेजबान रूस का सामना सऊदी अरब से होगा। फीफा रैंकिंग में क्रमश: 70वें एवं 67वें पायदान पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है। दोनों टीमें खिताब जीतने के दावेदार में नहीं मानी जा रही हैं लेकिन रूस अपने समर्थकों की मौजूदगी में जीत के साथ टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा। पिछले दो वर्षो में रूस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 2016 यूरोपीय चैम्पियनशिप के बाद से मेजबान टीम ने कुल 19 मैच खेले हैं और केवल छह में जीत दर्ज की है।

Russia vs Saudi Arabia

रूसी टीम अक्टूबर 2017 के बाद से एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है जो टीम की मौजूदा स्थिति को दर्शाती है। सऊदी अरब के अलावा रूस के ग्रुप में उरुग्वे और मिस्र की टीमें शामिल हैं। इनमें से सिर्फ उरुग्वे को ही दमदार टीम माना जा रहा है। ऐसे में ग्रुप से अन्य सभी टीमें के पास अगले दौर में प्रवेश करने का बराबर मौका है। मेजबान टीम में कोई भी स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं और टूर्नामेंट से पहले उसके दो मजबूत डिफेंडर विक्टर वासिन एवं जॉर्जी झिकिया के अलावा फॉरवर्ड एलेक्जेंडर कोकोरिन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कोच चेरचेशोव की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसका डिफेंस है और विक्टर और झिकिया के चोटिल होने के बाद उनके पास कोई ऐसा नाम नहीं है जो डिफेंस को मजबूत कर सके। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2JKuuSj


Leave a comment

धर्मेद्र ने ‘रेस 3′ के लिए सलमान को शुभकामनाएं दीं

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेद्र ने दबंग स्टार सलमान खान को उनकी आगामी फिल्म ‘रेस 3′ के लिए शुभकामनाएं दी है। धर्मेद्र ने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ एक तस्वीर साझा की।

Dharmendra

धर्मेद्र ने लिखा, “हवा में गर्मी बहुत ज्यादा है, नजर ना लगे। सलमान को प्यार, ‘रेस 3′ के लिए शुभकामनाएं।”उल्लेखनीय है कि रेस 3 में सलमान के अलावा धर्मेन्द्र के पुत्र बॉबी देओल ,अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, डेजी शाह और साकिब सलीम की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 15 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। @ https://bit.ly/2HJhhaL


Leave a comment

परमाणु हथियार समाप्त करेगा उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जतायी है। सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुई बैठक में इन समझौतों पर दोनों नेताओं ने मंगलवार को हस्ताक्षर किये। रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर कोरिया और अमेरिका दोनों कोरियाई देशों के बीच संघर्ष के दौरान बंदी बनाये गये सैनिकों के अवशेष जुटाने पर तथा जीवित युद्ध बंदियों में जिनकी पहचान हो चुकी है उन्हें उनके देश वापस भेजने पर भी सहमत हुये हैं। समझौते में हालांकि स्पष्टता का अभाव है और विभिन्न मुद्दों की बारिकियाँ विस्तार से नहीं बतायी गयी हैं।

नेता किम जोंग उन

वहीं, ट्रंप ने कहा कि उनकी यह ऐतिहासिक बातचीत “किसी की भी कल्पना से बेहतर रही। दोनों नेताओं ने यहाँ सेंटोसा द्वीप के केपेला होटल में मुलाकात की और दोनों देशों के झंडों के सामने करीब 12 सेकेंड तक हाथ मिलाया। किम ने दुभाषिये के जरिये कहा दुनिया के कई लोग इसे किसी साइंस फिक्शन फिल्म की परिकथा समझेंगे। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद किम की गाड़ी सीधे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गयी। ट्रंप एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद उनके भी रवाना होने का कार्यक्रम है। @ https://bit.ly/2HGBL3T