Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

यस बैंक की बांड के जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

निजी क्षेत्र के यस बैंक ने आज कहा कि उसकी पूंजी-उगाही समिति ने तीन हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है। बैंक ने बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को बताया निदेशक मंडल की पूंजी-उगाही समिति ने डिबेंचर के तौर पर 10 लाख सूचीबद्ध, गैर-परिवर्तनीय, भुनाने योग्य, असुरक्षित बांड जारी कर तीन हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है।

yes bank

बैंक को जून में शेयरधारकों से ऋणपत्रों के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी मिली थी। बीएसई में यस बैंक के शेयर 0.87 प्रतिशत की गिरावट में 306.60 रुपए पर रहे। @ https://goo.gl/J4YyjG


Leave a comment

नीतू चंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर गाना रिलीज किया

अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर अपने यूट्यूब चैनल ‘बेजोड़’ पर एक गाना रिलीज किया है। एक बयान में कहा गया है कि ‘अंखियां के पानी’ नामक गाने को उनके भाई और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा ने निर्देशित किया है। इसका मकसद भोजपुरी भाषा और इसकी समृद्ध संस्कृति को उजागर करना है।

neetu-chandra

नीतू ने कहा मुझे इस पर बहुत गर्व हो रहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो प्रदर्शित कर मुझे अपनी मातृभूमि के प्रति प्यार दर्शाने का मौका मिला। मैं अपनी मातृभाषा को दर्शाना चाहती हूं ताकि पूरे विश्व को इसकी जीवंत और समृद्ध संस्कृति के बारे में जानकारी मिले। “इस गाने के वीडियो को भारत, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया में शूट किया गया है। @ https://goo.gl/9jjzoC


Leave a comment

जेरार्ड बटलर की ‘डेन ऑफ थीव्स’ का सीक्वल बनेगा

स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर अभिनीत रोमांच से भरपूर फिल्म ‘डेन ऑफ थीव्स’ का सीक्वल बनने जा रहा है। वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, बटलर और निर्देशक गुडेगास्ट फिल्म का हिस्सा हैं। बटलर व एलन सीगल की जी बेस कंपनी और कर्टिस ’50 सेंट’ जैक्सन की प्रोडक्शन कंपनी जी यूनिट फिल्म एंड टेलीविजन के साथ मार्क कैंटन और टकर टूली इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

gerrard-butler

ओ शिया जैक्सन जूनियर फिर से डोनी के रूप में अपनी भूमिका निभा सकते हैं, जिसके लिए उनसे बातचीत चल रही है। गुडेगास्ट ने फिल्म ‘डेन ऑफ थीव्स’ से निर्देशन में कदम रखा था, जो 19 जनवरी को रिलीज होने के बाद से दुनियाभर में 5.7 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। @ http://bit.ly/2obYGNl


Leave a comment

आस्ट्रेलिया की ब्लैकवेल ने संन्यास लिया

आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी और उप कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने आज अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

चौंतीस साल की ब्लैकवेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और इसके बाद अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 251 मैच खेले। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी20 में 5000 रन से अधिक बनाने वाली सिर्फ चौथी आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं।

blackwell

उनके नाम कुल 5250 रन दर्ज हैं। ब्लैकवेल की अगुआई में आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में 2010 में आईसीसी ट्वेंटी20 विश्व कप जीता। वह 2012 और 2014 में विश्व ट्वेंटी20 और 2005 तथा 2015 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य भी रहीं। ब्लैकवेल ने जबकि कहा कि वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलती रहेंगी। @ http://bit.ly/2Grs9tj


Leave a comment

जियो टीवी पर होगा ओलंपिक खेलों का सीधा प्रसारण

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का प्रसारण भारत की प्रसिद्ध टीवी एप-जियो टीवी पर किया जाएगा। गुरुवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। जियो टीवी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ मिलकर खेलों को भारत में प्रसारित करेगी। शीतकालीन ओलंपिक खेल इस दक्षिण कोरिया शहर में शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं जो 25 फरवरी तक चलेंगे। इन खेलों में कुल 15 खेलों में 102 स्पर्धाएं होगी।

olympic-live-broadcast

इन खेलों में स्कीइंग, ल्यूग, स्की जम्पिंग, आइस हॉकी, स्नो बोर्डिग जैसे खेल शामिल हैं। इन खेलों में 90 देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें भारत के ल्यूक खिलाड़ी शिवा केशवनन और क्रॉस कंट्री स्काइयर जगदीश सिंह भी शामिल हैं। जियो टीवी इन खेलों के लिए 24 घंटे अपने प्लेटफॉर्म पर कई चैनल स्थापित कर इन खेलों का प्रसारण करेगा। इन खेलों के सीधे प्रसारण के अलावा हाइलाइट भी दिखाई जाएंगी। जियो टीवी के अलावा आईओसी का ओलंपिक चैनल भी भारत में इन खेलों का सीधा प्रसारण करेगा। @ http://bit.ly/2EU4rGw


Leave a comment

डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी

स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी हुई जिससे मेजबान टीम को मजबूती मिली जिसने अब तक तीनों वनडे मैच गंवाए हैं। डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है लेकिन शनिवार को वांडरर्स पर होने वाले दूसरे मैच में उनके खेलने पर फैसला कल के अभ्यास के बाद लिया जाएगा।

de-villiers

वांडरर्स टेस्ट के दौरान अंगुली में लगी चोट के कारण डिविलियर्स पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाए थे। मौजूदा टीम में यही एक बदलाव किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छह मैचों की श्रृंखला में 0-3 से पीछे है। टीम इस प्रकार है: ऐडन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंबी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन और हेनरिक क्लासेन। @ http://bit.ly/2EepF0I


Leave a comment

Actor Angad Bedi curious about the new season of web series inside age

अभिनेता अंगद बेदी वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के नए सीजन में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। उनका मानना है कि डिजिटल मीडिया दर्शक आधार बढ़ाने के लिए बढ़िया अवसर प्रदान करता है। अमेजन प्राइम वीडियो के शो ‘इनसाइड एज’ के नए सीजन के बारे में पूछे जाने पर अंगद ने आईएएनएस को बताया, निश्चित रूप से यह बनने जा रहा है। हम मार्च या अप्रैल में शूटिंग शुरू कर देंगे। मुझे लगता है कि ऐसी स्थितियां हैं, जहां दूसरे और तीसरे सीजन की शूटिंग बैक-टू-बैक हो सकती है, ताकि हमारे पास इस साल के लिए एक सीजन और अगले साल के लिए अगला सीजन हो।

Angad Bedi

उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया जो रचनात्मकता प्रदान करता है, वह काफी मददगार है। अंगद ने कहा कि इसके जरिए 17 से 25 साल तक के युवा दर्शकों को लक्ष्य बनाया जा सकता है, जो वास्तव में आजकल सिनेमाघरों में जाकर सिनेमा नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा, डिजिटल मीडिया एक शानदार अवसर है। आपके पास जितनी ज्यादा दर्शक संख्या होगी, बाजार में उतनी ही आपकी पैठ होगी। @ http://bit.ly/2nzm3PK