Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

Actor Jude law will appear in Captain Marvel

अभिनेता जूड लॉ के साथ कथित तौर पर फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ में ब्रई लार्सन के विपरीत प्रमुख रोल निभाने के लिए बातचीत हो रही है। ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के अनुसार, अभिनेता बेन मेंडेलसन फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे है। एन्ना बोडेन और रयान फ्लेक फिल्म के निर्देशक और केविन फेग निर्माता हैं।

jude-law

यह फिल्म कैरोल डेनवर्स के किरदार पर आधारित है जो वायुसेना की एक पाइलट होती है और एक दुर्घटना के दौरान उनका डीएनए एक एलियन के साथ जुड़ जाता है। इस घटना के कारण उसमें अद्भुत ऊर्जा समाहित हो जाती है। लॉ इसमें डॉक्टर वॉल्टर लॉसन उर्फ मार्वल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के 8 मार्च 2019 को रिलीज होने की संभावना है। @ https://goo.gl/PJp2tE


Leave a comment

अवतार-2 के लिए करना होगा लंबा इंतजार

दिग्गज फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने बताया कि उन्होंने पानी के नीचे दृश्य फिल्माने की चुनौतियों के बीच अपनी फिल्म ‘अवतार 2’ का पहला दृश्य शूट करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

पानी के अंदर शूटिंग की चुनौतियों के कारण 2009 की ऑस्कर विजेता फिल्म की बहु प्रतीक्षित अगली कड़ी की रिलीज पहले कई बार स्थगित हो चुकी है। ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय निर्देशक ने फिल्म वेबसाइट ‘कोलाइडर डॉट कॉम’ को बताया कि पिछले सप्ताह ही इस दृश्य को सफलतापूर्वक शूट किया गया है।

avatar-2

फिल्म के दृश्यों को फिल्माने में आ रही चुनौतियों के मद्देनजर इस साल की शुरुआत में फिल्म प्रोडक्शन के लोगों को मजबूरन यह घोषणा करनी पड़ी कि पहले से निर्धारित 21 दिसंबर, 2018 की तारीख तक फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/APsCyg


Leave a comment

बैडमिंटन: चीन ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु ने चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही अब सिंधु लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने से केवल तीन कदम दूर हैं। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने गुरुवार को चीन की हान युए को मात देकर खिताबी जीत की ओर एक और कदम बढ़ाया।

pv-sindhu

सिंधु ने 40 मिनट तक चले मैच में युए को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की खिलाड़ी गाओ फांगजिए से होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सिंधु ने इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी और वह सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय के बाहर होने के साथ भारतीय चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं। @ http://bit.ly/2AZufyW


Leave a comment

काटोवाइस करेगा विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी

पोलैंड में काटोवाइस 2019 में बीडब्ल्यूएफ विश्व सीनियर चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जो नए अवतार में आयोजित होगी और इस दौरान बैडमिंटन महोत्सव का भी कराया जाएगा। उत्तरी पोलैंड की सिलेसियान प्रांत के शहर ने उम्र ग्रुप के इस लोकप्रिय टूर्नामेंट के आयोजन अधिकार हासिल किए जो बैडमिंटन की विश्व संचालन संस्था द्वारा दो साल में आयोजित किया जाता है।

world-senior-championship

वहीं बीडब्ल्यू विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2019 चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में आयोजित होगी। परिषद के सदस्यों के चेक बैडमिंटन महासंघ की इस दो हफ्ते तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए लगाई गई बोली स्वीकार ली जिसमें मिश्रित टीम चैम्पियनशिप और व्यक्तिगत स्पर्धा भी है। जबकि बीडब्ल्यूएफ परिषद ने बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के मेजबान शहर पर फैसला नहीं किया। @ http://bit.ly/2irhJRa


Leave a comment

पद्मावती मामले में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट!

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। हालांकि कुछ दिन पहले ही सर्वोच्च अदालत ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। अब सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि वह फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने पर विचार करने को राजी है। हालांकि अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।

padmavati

बहरहाल, अदालत ने पद्मावती के मामले में कहा- हम इस याचिका पर विचार करेंगें। अदालत ने सुनवाई की तारीख देने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि दिल्ली के एक वकील मनोहर लाल शर्मा ने अदालत में दायर जनहित याचिका में दावा किया था कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं, जिन्हें हटाया जाना चाहिए। शर्मा ने ऐसे दृश्यों को फिल्माने के मामले में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने का आग्रह भी किया है।

गौरतलब है कि इस फिल्म का पूरे देश में विरोध हो रहा है और दूसरी ओर एक दिसंबर को फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। वैसे कहा जा रहा है कि इसकी रिलीज में देरी हो सकती है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने चितौड़ के किले के बाहर घेरा डाला है और कहा है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगती है कि किला बंदी की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी तलवारें लहराईं। @ http://bit.ly/2zPbBf5


Leave a comment

लार्सन एण्ड टुब्रो की निर्माण इकाई को मिले 4,023 करोड़ रुपए के आर्डर

लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) की निर्माण कार्य करने वाली इकाई को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से 4,023 करोड़ रुपए के आर्डर मिले हैं।

इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की इस कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है, ‘लार्सन एण्ड टुब्रो की निर्माण इकाई ने 4,023 करोड़ रुपए के आर्डर हासिल करने में सफलता हासिल की है।’ एल एण्ड टी ने कहा है कि उसकी नागारिक क्षेत्र में भारी ढांचागत कारोबार करने वाली इकाई को 1,906 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है जबकि उसके भवन एवं कारखाने बनाने वाली इकाई को 830 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है।

L&T

समूह के पानी एवं दूषित प्रवाह शोधन व्यावसाय में लगी इकाई को 788 करोड़ रुपए और बिजली पारेषण एवं वितरण व्यावसाय वाली इकाई को 342 करोड़ रुपए के आर्डर मिले हैं। कंपनी की स्मार्ट दुनिया के लिए दूरसंचार व्यासाय करने वाली इकाई ने 157 करोड़ रुपए के आर्डर प्राप्त करने में सफलता पाई है। @ https://goo.gl/JaE4yR


Leave a comment

सुप्रीम कोर्ट का फिल्म पद्मावती पर रोक से इंकार

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को उच्चतम न्यायाल से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष न्यायालय ने उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज रोकने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी है। याचिका में कहा गया था कि पद्मावती फिल्म से राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत होंगी।

padmavati

न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि सेंसर बोर्ड यह तय करेगा की फिल्म की रिलीज को लेकर क्या निर्णय लेना है। याचिका में फिल्म की रिलीज को रोकने का आग्रह किया गया था। याचिका में कहा गया था कि पद्मावती फिल्म से राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत होंगी।

एक समूह द्वारा दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को गलत ढंग से दर्शाया गया है और इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। पद्मावती को एक दिसम्बर को रिलीज किया जाना है। फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/NKDG3H