Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

मोदी ने साधा पाक पर निशाना

संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा में विदेश मंत्री सुषमा के पाकिस्तान को निशाना बनाने के एक दिन बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ छद्म युद्ध चलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत शांति में विश्वास करता है लेकिन अपनी संप्रभुता और अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता।

5b457c6d4ac95

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की पहल पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके पर पूरे देश में पराक्रम पर्व मनाया गया है। इसके तुरंत बाद रविवार को रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निशाना बनाया। उन्होंने हालांकि पाकिस्तान का नाम नहीं लिया पर कहा कि आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध का दुस्साहस करने का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। Visit  @ https://bit.ly/2Qo5rHK


Leave a comment

मोदी, इमरान की बात क्यों बिगड़ी?

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसी बात क्यों कही? यह सबके लिए हैरानी की बात है। अगर वे भारत के साथ संबंध सुधार करना चाहते हैं तो उन्होंने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी पर इतनी खराब टिप्पणी क्यों की? इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को छोटा आदमी बताया और कहा कि उनके पास बड़ा विजन नहीं है। उनके इस एक ट्विट ने दोनों देशों के संबंधों को खराब कर दिया है।

narendra modi

कहां तो दोनों के बीच पत्राचार हो रहा था और कहां अचानक इमरान खान ने मोदी को छोटा आदमी बता दिया। मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिखी थी और जवाब में इमरान खान ने मोदी को पत्र लिख कर बातचीत का प्रस्ताव दिया, जिसे मोदी ने मान भी लिया। फिर अचानक बात कैसे बिगड़ी? क्या इसके पीछे कोई राजनीति है? क्या इमरान खान को नहीं पता है कि उनके इस ट्विट का फायदा नरेंद्र मोदी को मिलेगा? Visit @ https://bit.ly/2zqDWYm


Leave a comment

गंगा सफाई में योगदान की मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा नदी को हमारी ‘संस्कृति, परंपरा और पहचान’ बताया और लोगों से इसे साफ करने में योगदान देने की अपील की। मोदी ने नमो एप के जरिए ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ के लांच पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लोगों से संवाद के दौरान कहा, “मैं बिजनौर के लोगों को गंगा की सफाई की दिशा में काम करने के लिए बधाई देता हूं।” मोदी ने कहा, “और गंगा किनारे को खुले में शौच से मुक्त करना नदी की स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण चरण साबित होगा।

Ganga Cleanup

प्रधानमंत्री ने कहा, “गंगा और गंगोत्री के प्रति श्रद्धा सिर्फ दिखावा नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके लिए कदम उठाना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि लोगों को गंगा को नुकसान पहुंचाने की मनोदशा से भी मुक्त कराना होगा।” गंगा किनारे रहने वालों से अपील करते हुए मोदी ने पूछा, “क्या आप सभी गंगा को साफ करने के अभियान में सहभागी बनेंगे? मैं जानता हूं कि बिजनौर के लोगों की तरह कई और भी सफाई अभियान में शामिल होंगे। Visit @ https://bit.ly/2pbp7my


Leave a comment

तीन तलाक विधेयक से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा इंसाफ

महिला सुरक्षा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश की नारी शक्ति के खिलाफ़ कोई भी सभ्य समाज किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसी उद्देश्य से दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कानून बनाया गया है और मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिये तीन तलाक संबंधी विधेयक को संसद से मंजूरी को प्रयासरत हैं।

tripal tlaq Bill

आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ देश की नारी शक्ति के खिलाफ़ कोई भी सभ्य समाज किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा में तीन तलाक़ संबंधी बिल को पारित कर दिया गया है हालांकि राज्यसभा के इस सत्र में इसे पारित कराना संभव नहीं हो पाया है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2whAfCt


Leave a comment

जियो इंस्टीट्यूट’ के लिए सरकार की घेराबंदी

रिलायंस के प्रस्तावित जियो इंस्टीट्यूट को केन्द्र सरकार द्वारा देश के छह प्रतिष्ठित संस्थानों की सूची में शामिल किए जाने को विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंबानी बंधुओं से करीबी रिश्तों का परिणाम बताया है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने जियो संस्थान को देश को प्रतिष्ठित संस्थानों की सूची में डालने की तुलना उद्योगपतियों की कर्ज माफी से की।

Reliance Jio Institute

येचुरी ने ट्वीट कर कहा ‘‘अब तक वजूद में ही नहीं आये विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित संस्थान का तमगा देना कार्पोरेट जगत के तीन लाख करोड़ रुपये के गैरनिष्पादित कर्ज की तरह है जिसे सरकार ने चार साल में उद्योगपतियों से अपनी मित्रता निभाने के एवज में बट्टेखाते में डाल दिया।’’ सपा ने सरकार के इस फैसले को अंबानी बंधुओं से मोदी की नजदीकी का परिणाम बताया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2N4jNeI


Leave a comment

मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट का यहां स्वागत किया और कहा कि आज दिन में उनके साथ होने वाली बातचीत को लेकर वह आशान्वित हैं। प्रधानमंत्री के पिछले साल जून में नीदरलैंड के दौरे के एक साल के भीतर ही रूट का यह दौरा हुआ है।

Mark Route

मोदी ने अंग्रेजी और डच भाषा में ट्वीट किया, ‘‘ भारत आपका स्वागत करता है प्रधानमंत्री रूट। मैं आज होने वाली हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। ’’ इससे पहले रूट ने हिन्दी में ट्वीट कर कहा था कि वह खूबसुरत भारत में आकर खुश हैं। उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ भारत और नीदरलैंड के बीच पिछले 70 सालों से करीबी रिश्ता रहा है जो समय के साथ मजबूत हुआ है। नरेन्द्र मोदी से मिलने को लेकर उत्सुक हूं। ’’ रूट आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। @ https://bit.ly/2sdsOcG


Leave a comment

मोदी के दौरे को लेकर सजग नेपाल: काठमांडू पोस्ट

नेपाल के एक अग्रणी समाचार पत्र ने शुक्रवार को कहा कि नेपाल के लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2014 में किए गए जोरदार स्वागत की तुलना में इसबार स्वागत में सतर्कता बरतेंगे। काठमांडू पोस्ट ने अपने संपादकीय में लिखा है, “मोदी को शायद पता है कि शुक्रवार को शुरू हुआ उनका दो दिवसीय नेपाल दौरा ‘गहरे संशय से घिरा हुआ’ है।”

Narendra Modi,

वर्ष 2014 में मोदी का स्वागत करने वाले युवा नेपालियों ने इस बार भारतीय नेता के प्रति कई मंचों पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। नेपाल में ट्विटर पर ‘हैशटैगब्लॉकेडवाजक्राइममिस्टरमोदी’ ट्रेंड कर रहा है।पोस्ट के अनुसार, “सितंबर 2015 में, नेपाल ने अपने संविधान का निर्माण किया। नाखुश भारत ने इसके बाद पांच महीनों तक सीमा पर नाकेबंदी कर दी, क्योंकि उसका मानना था कि संविधान के निर्माण में नेपाल की तीन बड़ी पर्टियों से ‘संपर्क’ नहीं किया गया।”पोस्ट के अनुसार, “नाकेबंदी नई दिल्ली द्वारा की गई विदेश नीति की बड़ी चूक थी।” @ https://bit.ly/2rzBbig