Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

पुणे की बच्ची के डूडल से सजा गूगल

गूगल ने सोमवार 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर अपने सर्च इंजन होमपेज पर पुणे की 11 वर्षीय बच्ची की ड्राइंग को डूडल के रूप में लगाया है। अन्विता प्रशांत तेलंग का डूडल गूगल की ‘डूडल 4 गूगल’ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता चुना गया है। इस साल की डूडल प्रतियोगिता का विषय था, ‘अगर मुझे इस देश को कुछ सीखाना हुआ तो क्या सिखाऊंगा/सिखाऊंगी’। अन्विता ने अपने डूडल को ‘लिव इन द प्रेजेंट’ शीर्षक दिया था। अन्विता पुणे के बालेवाड़ी के विबग्योर हाईस्कूल की छात्रा हैं।

google-doodle-childrens-day-2016

उन्होंने अपने डूडल के जरिए संदेश दिया है कि आज की तनाव भरी जिंदगी में अकसर छोटी-छोटी चीजों में ही बड़ी खुशियां छिपी होती हैं, इसलिए मैं हर किसी को यह सिखाना चाहूंगी कि जिंदगी के हर लम्हे का मजा उठाने के लिए वक्त निकालें और अपने आसपास मौजूद छोटी-छोटी चीजों का महत्व समझें। इस प्रतियोगिता के लिए देश के 50 शहरों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। अन्विता का बनाया यह डूडल 24 घंटे तक गूगल के होम पेज पर रहेगा। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/xHyNKE


Leave a comment

धूम मचाने को तैयार हिमेश रेशमिया

संगीतकार-गायक हिमेश रेशमिया ने कहा कि वह अब अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें किसी को भी अपनी काबलियत साबित करने की जरूरत नहीं है। वह सिर्फ अपने संगीत को उंचाई पर ले जाने पर फोकस कर रहे हैं।
अपने नए एल्बम ‘आप से मौसिकी’ के साथ एक बार फिर संगीत जगत में धूम मचाने को तैयार हिमेश ने कहा कि 500 से अधिक हिट गाने देने के बाद वह अन्य संगीतकारों से मुकाबला करने के बजाय, केवल अलग और खास गीत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।

himeshreshammiya

हिमेश ने कहा, ‘इस वक्त, मुझे अपने संगीत को लेकर कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे बस अच्छा काम करना है..जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक मैं बाजार में नहीं आउंगा और मेहनत करता रहूंगा। मैंने 115 फिल्मों में 650 से अधिक हिट गाने दिए हैं, तो अब कुछ साबित करने को नहीं रहा।’ उन्होंने कहा, ‘अपने स्तर को बनाए रखना जरूरी है। मुझे बस दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/KMuHms