Latest Online Hindi News

Find all the latest, current & trending news related to business, sports, politics & many more only on Nayaindia ePaper. Read for the Breaking News!


Leave a comment

पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को बढ़ोतरी जारी रही। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का दाम लगातार छठे दिन की वृद्धि के साथ 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 84.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। मुंबई में भी शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।

Petrol Diesel Prices

चेन्नई में पेट्रोल 85.73 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। वहां भी पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। चेन्नई में डीजल 79.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में भारी गिरावट आई और ब्रेंट क्रूड आईसीई पर लुढ़कर 80 डॉलर से नीचे आ गया। हालांकि शुक्रवार को कच्चे तेल में पिछले सत्र की गिरावट के बाद रिकवरी आई। Visit @ https://bit.ly/2Oo84gb


Leave a comment

उड़ान के दौरान यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून

मुबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान में गुरूवार को ‘केबिन प्रेशर’ की समस्या आने पर कई यात्रियों के नाक – कान से रक्तस्राव हुआ। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा।अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच’ सेलेक्ट करना भूल गए, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका।

Jet Airways

इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गए।शुरूआती सूचनाओं का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के नाक से रक्त स्राव हुआ।उन्होंने कहा कि विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आई … कुछ की नाक से, जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ। वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई।’’ अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों को समस्या पेश आई, उनका हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार कर रहे हैं। इस संबंध में अभी तक जेट एयरवेज के प्रवक्ता का बयान नहीं आया है। Visit @ https://bit.ly/2xpHgl0


Leave a comment

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना के निशानेबाजों की तैनाती

पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादी हमलों के किसी प्रयासों को विफल करने के लिए पहले से ही चौकस सेना और सुरक्षा बलों के निशानेबाजों को यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।दक्षिणी कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा मंगलवार से शुरू हो गयी है।जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के प्रति आश्वस्त करते हुए श्रद्धालुओं को बिना किसी भय के यात्रा पर जाने की अपील की है।सेना के साथ ही हाल ही में यहां पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के निशानेबाजों ने किसी तरह के आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए नुनवान, पहलगाम और बालटाल से गुफा मार्ग के बीच अलग-अलग स्थानों पर अपनी जगह ले ली है।

Amarnath yatra

दूसरी तरफ हिजबुल मुजाहिदीन, जैशे-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नैकू ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया है और आश्वस्त किया है कि वे कोई हमला नहीं करेंगे।इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लिया है और दोनों ही यात्रा मार्ग और इससे लगे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 जुलाई को अमरनाथ की यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आंतकवादियों ने हमला किया था, जिसमें नौ लोगाें की मौत हो गयी थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए थे। @ https://bit.ly/2tICyfw


Leave a comment

आरबीआई ने बढ़ाई ब्याज दर, महंगा होगा कर्ज!

रिजर्व बैंक ने महंगाई की चिंता में नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। साढ़े चार साल में पहली बार रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज दर में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बैंकों से आवास और गाड़ियों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। रिजर्व बैंक ने अपनी दोमासिक मौद्रिक समीक्षा महंगाई दर का अनुमान भी बढ़ाया है पर विकास दर के अनुमान को पहले की तरह 7.4 फीसदी पर स्थिर रखा है।

RBI

भारतीय जर्व बैंक ने महंगाई बढ़ने की चिंता जताते हुए बुधवार को मुख्य नीतिगत दर यानी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया, जिससे बैंक कर्ज महंगा हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ महीनों के दौरान कच्चे तेल के दाम बढ़ने से महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी दोमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान को बढ़ा कर 4.8-4.9 फीसदी कर दिया है जबकि वर्ष की दूसरी छमाही के लिए इसे 4.7 फीसदी रखा गया है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2LwvrhJ


Leave a comment

स्टार्टअप के लिए पूंजी, नियम आसान किए हैं सरकार ने : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु बहुत से कमद उठा रही हैं और अब नवोन्मेषी सोच के साथ शुरू किए जाने वाले स्टार्टअप उद्यमों का प्रसार केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने आज देशभर के युवा उद्यमियों के साथ संवाद के दौरान कहा कि छोटे शहर और गांव भी स्टार्टअप केंद्रों के रूप में उभर रहे हैं। इस चर्चा में देहरादूर, रायपुर और गुवाहाटी जैसे शहरों के युवा उद्यमियों ने भी भाग लिया। मोदी ने कहा कि स्टार्टअप के लिए ‘ मेक इन इंडिया ‘ के साथ ‘ डिजाइन इन इंडिया ‘ भी बहुत आवश्यक है। इस क्षेत्र में आगे निकलने के लिए पर्याप्त पूंजी , साहस और लोगों से संपर्क जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब स्टार्टअप केवल डिजीटल और तकनीकी नवोन्मेष के क्षेत्र तक सीमित था। अब चीजें बदल रही हैं और हम देख रहे हैं कि कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में स्टॉटअप आ रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2sLYIwW


Leave a comment

सौ स्मार्ट शहरों वाला भारत पहला देश बनेगा

केन्द्र सरकार ने दावा किया है कि भारत दुनिया का पहला देश होगा जिसमें जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाली सुविधायें मुहैया कराने वाले सौ स्मार्ट शहर एक साथ विकसित किये गये हों। इस अवसर पर अश्विनी चौबे ने कहा कि समृद्ध भारत का मार्ग स्वच्छ भारत से शुरु होकर स्वस्थ भारत से होते हुये श्रेष्ठ भारत तक जायेगा।

Smart City India

चौथे स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो 2018 के आज उद्घाटन समारोह में शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि विश्व के अन्य देशों में अब तक दो से लेकर दर्जन भर शहरों को स्मार्ट सिटी के वैश्विक मानकों पर विकसित किया गया है। लेकिन भारत में एक साथ सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की केन्द्र सरकार की यह पहल वैश्विक उपलब्धि होगी। मिश्रा ने स्मार्ट सिटी के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को स्पष्ट करते हुये कहा ‘‘स्मार्ट शहर को सूचना और संचार तकनीक से लैस शहर के रूप में नहीं देखा जाना चाहिये बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक स्मार्ट शहर में तकनीक की मदद से सामान्य जनजीवन को सुविधायुक्त बनाना इसका मुख्य मकसद है।’’ उन्होंने कहा कि इसके तहत पानी और बिजली सहित अन्य संसाधनों की सीमित मात्रा को देखते हुये तकनीक की मदद से सभी के लिये इनकी उपलब्धता और सदुपयोग को सुनिश्चित करना है। @ https://bit.ly/2LqqA2m


Leave a comment

प्रवीण तोगड़िया का भाजपा और आरएसएस पर खुला हमला।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज से यहां आमरण अनशन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर खुला हमला बोला। उन्होंने कहा श्री मोदी पर करोड़ों हिन्दुओं से वादा-खिलाफी और पहले की सरकार में विरोध वाले मुद्दों पर यू-टर्न लेने (रूख बदलने) का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका श्री मोदी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है।

RSS

बेहद कड़े तेवर वाले भाषण के दौरान अयोध्या आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘हिन्दुओं की लाशों’ पर सत्ता में आयी है। श्री तोगड़िया ने यहां पालडी स्थित डा़ वणिर्कर भवन में राम मंदिर के लिए कानून, गोरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर साधु संतों के साथ अपने अनशन की शुरूआत के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह उन मांगों पर अड़े रहे जिनका वादा कर भाजपा सत्ता तक पहुंची है। उन्हें राम मंदिर की मांग अथवा विहिप छोड़ने को कहा गया था। वह सिर कटा सकते हैं पर हिन्दुओं से गद्दारी नहीं कर सकते। मोदी सरकार ने न केवल अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि करोड़ों हिन्दुओं और भाजपा, संघ और विहिप को छोटे छोटे चंदे देने वाले करोड़ों व्यापारियों से भी वादा खिलाफी की है। @ https://bit.ly/2qCZJao


Leave a comment

अम्बेडकर जयंती: फूंक-फूंक कर कदम रख रहा हे प्रशासन । 

दो अप्रैल को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अपने कदम खूब सोच-सोच कर रख रहा है। 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती बरतने का दावा किया है। साथ ही आम्बेडकर जयंती के कार्यक्रमों की अनुमति देने में भी कंजूसी बरती है। दो अप्रैल के बवाल में बवालियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि के बाद 13 अप्रैल को शराब, बीयर, भांग के ठेके बंद रखने का फरमान भी जारी किया है। कार्यक्रमों की अनुमति देने में आनाकानी प्रदेश सरकार ने 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। साथ ही आम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रम करने की अनुमति मांगने वालों का पूरा ब्यौरा तलब किया था।

ambedkar-jayanti

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम करने वालों की पूरी कुंडली खंगालने के निर्देश दिए थे। इस आदेश से भी आगे बढ़कर पुलिस प्रशासन ने आम्बेडकर जयंती के कार्यक्रमों की अनुमति देने में भी परहेज किया है। गिने-चुने कार्यक्रमों को ही अनुमति जारी की गई है। इसके पीछे बवाल की आशंका का डर प्रशासन को सता रहा है। शराब से बचने को ठेके बंद कराए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने जनपद में लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने को देखते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के तहत 13 अप्रैल को देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर व भांग के थोक व फुटकर बिक्री के ठेकों को बंद रखने के निर्देश दिए। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। @ https://bit.ly/2IR1Iys


Leave a comment

बीएसएनएल ने लांच किया आई पी एल पैक

दूरसंचार सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पैक के रूप में अनलिमिटेड डाटा एसटीवी 248 लांच किया है।

 

BSNL

 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 248 रुपए के इस विशेष डाटा पैक में 153 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें आईपीएल मैच के दौरान 51 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3 जीबी अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर लांच किए गए इस 248 एसटीवी की ऑफर अवधि 7 से 30 अप्रैल तक है। इस दौरान यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2IyYcsy


Leave a comment

सलमान को पांच साल कैद

स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में आज पांच साल कारावास की सजा सुनाई जिसके बाद उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत ने इस मामले में आरोपी अन्य कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम तथा एक स्थानीय निवासी दुश्यंत सिंह को‘‘ संदेह का लाभ’’ देते हुए बरी कर दिया।

Salman Khan

इससे पहले वह कुल18 दिनों के लिए तीन बार वर्ष1998, 2006 और2007 में भी जोधपुर जेल में रह चुके हैं। गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने1998 में हुई इस घटना के संबंध में28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी। उन्होंने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने आज संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने सलमान खान को पांच साल कारावास और10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव( संरक्षण) कानून के प्रावधान9/51 के तहत दोषी करार दिया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2IvkkUw