फ्रांस की टीम फुटबाल विश्वकप के अपने दोनों मैच जीतने के बाद नॉकआउट में पहुंच चुकी है लेकिन दूसरे दौर में अपनी राह आसान करने के लिये उसका लक्ष्य ग्रुप सी में शीर्ष पर बने रहने का है जिसके लिये मंगलवार को उसे डेनमार्क के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार रहेगी। फ्रांस ने आस्ट्रेलिया और पेरू के खिलाफ दोनों मैच जीते हैं और वह नॉकआउट में जगह बना चुकी है लेकिन अंतिम-16 में अच्छी लय में खेल रही ग्रुप डी की क्रोएशिया से बचने के लिये उसे अपने ग्रुप सी में शीर्ष पर बने रहना होगा।
फ्रांस को ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिये अगले मैच में कम से कम ड्रा की जरूरत है ताकि वह ग्रुप डी में दूसरे नंबर की संभावित टीम अर्जेंटीना या नाइजीरिया से मुकाबले में उतरे।डेनमार्क दूसरी ओर ग्रुप सी में अपराजित है और उसने एक जीत और एक ड्रा खेला है और चार अंक के साथ वह दूसरे नंबर पर है। डेनमार्क के कोच एज हारिड भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं और मैच से पहले उन्होंने कहा है कि फ्रांस में कुछ खास नहीं है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें । @ https://bit.ly/2lzYS7E